अन्य ट्रीटमेंट की तरह बालों के लिए हेयर स्पा भी बेहद जरूरी होता है। इसके अपने फायदे होते हैं। हेयर स्पा के बाद बाल सॉफ्ट और स्मूद हो जाते हैं। यह प्रदूषण और गंदगी के असर को कम करके आपके बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। बेसिक हेयर स्पा में बालों में ऑयल लगाया जाता है, फिर मसाज की जाती है। इसके बाद मास्क लगाया जाता है और आखिर में कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है।
तरह-तरह के हेयर स्पा होते हैं। हमारे बाल कई कारणों से खराब हो जाते हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह केमिकल और ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना है। ऐसे बालों के लिए आप एलोवेरा जेल से स्पा कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपके बाल फिर से अच्छे हो जाएंगे। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे करते हैं हेयर स्पा तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
एलोवेरा जेल से बनाएं स्पा क्रीम
बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं। सबसे अच्छी बात है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते हैं, क्योंकि ज्यादातर घरों में एलोवेरा का पौधा होता है जिससे जेल निकाल सकते हैं। आप इसमें एक-दो अन्य चीजें मिलाकर हेयर स्पा क्रीम बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- 1 स्कूप कोल्ड कंप्रेस कोकोनट ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
इस तरह बनाएं हेयर स्पा क्रीम
- हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले 1 स्कूप कोल्ड कंप्रेस कोकोनट ऑयल को मिक्सिंग बाउल में डालें।
- अब इसमें ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।
- विटामिन ई की कैप्सूल में छेद करें और फिर इसे अच्छे से निचोड़ लें।
- अब इसे अच्छे से तब तक मिक्स करें जब तक कि यह झागदार न बन जाए।
- लीजिए बन गई आपकी हेयर स्पा क्रीम।
ऐसे करें बालों को हेयर स्पा
- हेयर स्पा करने से पहले अपने बालों को सुलझाएं, ताकि यह ट्रीटमेंट अच्छे से हो जाए।
- अब अपने बालों को सेक्शन में बांट लें। एक हेयर क्लिप या क्लेचर की मदद से तीनों सेक्शन को सिक्योर कर लें।
- अब थोड़ी सी स्पा क्रीम को हथेली पर डालें और अच्छे से मिला लें।
- अब इस क्रीम को अपने बालों में सही तरह से लगाएं।
- अपने बालों के एंड्स पर खास ध्यान दें। यह वह एरिया होता है जो सबसे ज्यादा डैमेज होता है।
- इसी तरह अन्य सेक्शन पर भी एलोवेरा जेल क्रीम लगा लें। (केराटिन ट्रीटमेंट कैसे करें)
- अब अपने बालों को शॉवर कैप से कवर करें। इससे बालों में गंदगी नहीं जाएगी।
- करीब आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी से बालों को धोएं।
- लीजिए हो गया आपका घर बैठे एलोवेरा जेल से हेयर स्पा।
हेयर स्पा क्रीम के फायदे
- इस हेयर स्पा क्रीम में नारियल का तेल मिलाया गया है, जो बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
- वहीं इसमें एलोवेरा जेल है, जो बालों को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही हेयर फॉल की समस्या को भी कम करता है।
- अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो रही है तो इसके लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होगा।
- विटामिन ई कैप्सूल के इस्तेमाल से बालों की डलनेस, फ्रिजीनेस और ब्रेकेज भी कम हो जाती है।
- यह ट्रेसिस को भी हाइड्रेट करता है।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।