Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Kiara Advani Dewy Makeup: कियारा आडवाणी जैसा ग्लैमरस नाइट पार्टी मेकअप लुक पाने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

    मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप पैच टेस्ट की मदद भी ले सकती हैं।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-06,12:36 IST
    Next
    Article
    how to do dewy makeup for night look like kiara advani in hindi

    खूबसूरत दिखने के लिए आप और हम कई तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मेकअप लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है और इसमें कियारा आडवाणी के मेकअप लुक्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं।

    खासकर नाइट पार्टी लुक के लिए आप कियारा के ये बोल्ड और खूबसूरत मेकअप लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर आप भी कियारा जैसा नाइट मेकअप लुक पाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप भी पा सकती हैं खूबसूरत और बोल्ड मेकअप लुक।

    ऐसे करें स्किन को प्रेप

    kiara makeup

    मेकअप करने से पहले स्किन को प्रेप करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको स्किन केयर पर खास देना होगा। बता दें कि स्किन केयर के लिए आपको अपनी त्वचा के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना होगा और मॉइस्चराइज करना होगा। वहीं सी.टी.एम रूटीन को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें। (चेहरे को हाइलाइट कैसे करें)

    इसे भी पढ़ें : आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा

    फाउंडेशन के लिए

    मार्केट में आपको कई तरह के फाउंडेशन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कियारा जैसा शाइनी और ड्युई लुक पाना चाहती हैं तो आप मैट फाउंडेशन की जगह पर ड्युई फिनिश वाले मेकअप फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप इसमें फेस ऑयल या लिक्विड हाइलाइटर की कुछ बूंदे मिला सकती हैं।

    kiara advani dewy makeup

    टच अप के लिए

    बता दें कि मेकअप को आखिर में टच अप देना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप लिक्विड हाइलाइटर से लेकर पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं क्रीम या लिक्विड हाइलाइटर को ब्लेंड करने के लिए आप डेब ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : आईज को बनाना है अट्रैक्टिव तो आईलाइनर को लगाएं कुछ इस तरह

    इन बातों का रखें ख्याल

    • मेकअप करने के लिए अपनी स्किन टोन और टेक्सचर के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।
    • हर प्रोडक्ट को चुनने से पहले उसमें मौजूद इन्ग्रेडिएन्ट्स को जान लें। (फेस शेप के हिसाब से कंटूरिंग)
    • मेकअप करने के लिए साफ-सुथरे ब्रश का ही इस्तेमाल करें।

    इसी के साथ अगर आपको कियारा आडवाणी के ये मेकअप लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi