मौसम कोई भी हो महिलाएं बिना मेकअप के घर से नहीं निकलना चाहती हैं। मगर, बारिश के मौसम में चेहरे पर मेकअप का टिक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। मेकअप आर्टिस्ट रुचिका भाटिया इस वीडियो में बता रही हैं कि बारिश के सीजन में यदि आप मेकअप करने जा रही हैं तो आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। रुचिका भाटिया वीडियो में रेन प्रूफ मेकअप के बारे में बता रही हैं। यह मेकअप आपको बारिश के सीजन में भी बेहद आकर्षक लुक देगा। इस मेकअप को आप ऑफिस, पार्टी या फिर मैरिज पार्टी के लिए भी कर सकती हैं। यह बेहद आसान और कम समय में आप खुद ही कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं एक झलक वीडियो की।