महिलाएं अपने लुक को निखारने के लिए मेकअप पर विशेष रूप से ध्यान देती हैं। आमतौर पर, मेकअप के दौरान लिप्स पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाता है। अमूमन समय व ओकेजन के अनुसार, लिपस्टिक के शेड का चयन किया जाता है। जहां डे टाइम में लाइट व सटल शेड्स को सलेक्ट किया जाता है, वहीं इवनिंग या नाइट मेकअप के दौरान बोल्ड लुक कैरी करना अधिक बेहतर ऑप्शन माना जाता है।
हालांकि, जब लिपस्टिक की बात आती है, तो महिलाएं जितना बोल्ड महसूस करती हैं, उतना ही गहरा रंग फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं। यूं तो महिलाओं की मेकअप किट में कई तरह की डीप शेड्स लिपस्टिक होती हैं, लेकिन अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में ब्लैक लिप्स लुक कैरी किया जा सकता है।
ब्लैक लिपस्टिक आपको एकदम डिफरेंट टच देती हैं, इसलिए इसे सही तरह से अप्लाई करना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट ब्लैक लिपस्टिक लगाने के सही तरीके के बारे में बता रही हैं-
यूं लगाएं ब्लैक लिपस्टिक
ब्लैक लिपस्टिक को सही तरह से अप्लाई करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने लिप्स को तैयार करें। उसे स्क्रब करने के बाद लिप बाम लगाएं।
- अब आप लिप प्राइमर लगाएं ताकि लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग बनी रहे।
- इसके बाद आप लिप ब्रश की मदद से पहले लिप्स पर आउट लाइन बनाएं।
- अब आप आउटर साइड पर लिपस्टिक लगाएं।
- इसके बाद, आप अपर लिप पर सिल्वर या व्हाइट हाईलाइटर लगाएं। यह आपके लिप्स के लुक को एन्हॉन्स करेगा।
- इसके बाद, आप इनर साइड पर ब्लैक लिपस्टिक को फिल करें।
- अगर जरूरत महसूस हो तो आप लिपस्टिक को रि-अप्लाई कर सकती हैं।
- अब आप हाईलाइटर को लिप के बीच में हल्का सा डैप करें। यह आपके लिप्स को अमेजिंग लुक देगा।
- अगर आप लिपस्टिक में मैट लुक चाहती हैं तो टिश्यू पेपर को लिप्स के बीच में रखकर हल्का सा प्रेस करें। इससे अतिरिक्त लिपस्टिक आसानी से हट जाएगी।
Recommended Video
आउटफिट पर दें ध्यान
जब आप ब्लैक लिपस्टिक लगा रही हैं तो आपको अपने आउटफिट पर भी ध्यान देना चाहिए। कोशिश करें कि आप वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करें। इंडियन से ज्यादा वेस्टर्न आउटफिट के साथ ब्लैक लिपस्टिक बोल्ड लुक देती है। इसमें भी हाई नेक वेस्टर्न आउटफिट आपके लुक को ग्रेसफुल बनाएगा। आप इस लुक में स्लीक बन बना सकती हैं। वहीं, बैकलेस आउटफिट के साथ लाइट कर्ल्स लुक कैरी किया जा सकता है।
ऐसा हो फेस मेकअप
ब्लैक लिपस्टिक लगाते समय अन्य फेस मेकअप को बैलेंस करना बेहद आवश्यक होता है, अन्यथा आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। अगर आप ब्लैक लिपस्टिक लगा रही हैं तो ऐसे में आई मेकअपकरते समय गोल्डन डस्ट का इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि आपको आई मेकअप के दौरान ग्लिटर नहीं, बल्कि डस्ट का इस्तेमाल करना है।
वहीं, लाइनर को अवॉयड करें। अगर आप लाइनर को लगाना भी चाहती हैं तो ऐसे में बेहद ही थिन लाइनर लगाएं। हैवी मस्कारा के साथ आप मेकअप को कंप्लीट करें। वहीं, ब्लशर में ब्राउन शेड का चयन करें।
इसे जरूर पढ़ें- मैट लिपस्टिक को रिमूव करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
तो अब आप जब भी ब्लैक लिपस्टिक लगाएं तो इन टिप्स को फॉलो करके अपने परफेक्ट लुक को फ्लॉन्ट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।