herzindagi
Dandruff naturally at home

Dandruff Treatment: बस इन 2 घरेलू नुस्खों में छिपा है डैंड्रफ का इलाज, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Dandruff Treatment| डैंड्रफ के कारण बाल बहुत गंदे लगने लगते हैं। इसलिए आपको इसके लिए घरेलू नुस्खों को ट्राई करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 11:54 IST

Hair Problem: बालों में अक्सर कई तरह की समस्याएं देखी जाती है। जैसे- बालों का झड़ना, दो मुंहे बाल वगैरह जैसी समस्या होने लगती है। ये समस्याएं जब होती है तो महिलाओं के बालों की ग्रोथ भी कम होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे डैंड्रफ की समस्या कम नहीं होती है। इसके लिए हम कई बार हेयर स्पा भी लेते हैं लेकिन इससे भी कुछ नहीं होता है। ऐसे में हम आपको 2 ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बालों में से डैंड्रफ गायब हो जाएगा।

डैंड्रफ के लिए घरेलू नुस्खा (How Can Stop Dandruff Permanently)

दही का करें इस्तेमाल

Dandruff problem tips

दही डैंड्रफ के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो इसे कम करता है। इससे आपके स्कैल्प को भी प्रोटीन मिलता है। लेकिन सर्दियों में इसे लगाने के लिए आप दोपहर का समय चुने क्योंकि उस समय थोड़ी गर्मी रहता है। इस समय आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल को मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल (एंटी डैंड्रफ शैंपू) डालें।
  • फिर इन्हें अच्छे से मिक्स करके बालों में अप्लाई करें।
  • इसके बाद 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से बालों को साफ कर लें।
  • इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।

एप्पल साइडर विनेगर

Dandruff problem ideas

एप्पल साइडर विनेगर सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि बालों में भी लगाया जाता है। डैंड्रफ में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए ये बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिससे आपके बालों में से ये समस्या दूर हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: Dandruff Treatment: बस ये 3 आसान तरीके दिलाएंगे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच एप्पल साइडर (स्कैल्प को साफ करने का तरीका) विनेगर लें।
  • इसमें पानी को मिक्स करें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं।
  • मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
  • इस तरीके से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अपने बालों को नियमित रूप से शैंपू से साफ जरूर करें।
  • बालों को बहुत बार धोने से बचें।
  • अपने वालों को कभी भी गर्म पानी से साफ न करें।
  • सॉफ्ट ब्रश से बालों को कंघी करें।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: डैंड्रफ कितनी तरह का होता है और कैसे पाएं इससे छुटकारा, जानें

इन उपायों को अपनाने से आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। लेकिन इस बात का भी खास ध्यान रखें कि किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नोट: एक्सपर्ट की सलाह पर किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।  यहां क्लिक करें- 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।