हम अपनी त्वचा को साफ और सुंदर दिखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मार्केट के प्रोडक्ट हमारी स्किन पर विपरीत प्रभाव भी डाल देते हैं। इसलिए हम हमेशा घरेलू नुस्खों को ही महत्व देते हैं।
सर्दियों में भी हम चाहते हैं कि हमारी स्किन अच्छी दिखे इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं गुलाब के फूल से बना स्क्रब, जो आपकी स्किन से गंदगी भी निकालेगा और अच्छा ग्लो भी देगा। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह स्क्रब।
सामग्री
- गुलाब- 1(सूखी हुई)
- चीनी का बूरा 1 चम्मच
- शहद- 2 चम्मच
- गुलाब जल- 3 चम्मच
- पानी- 1 चम्मच
विधि
- सबसे पहले गुलाब की सूखी हुई पंखुड़ियों को मिक्सी में पीस लें।
- अब एक कटोरी में पीसा हुआ गुलाब, चीनी का बूरा, शहद, गुलाब जल और पानी डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब इस स्क्रब(निखार के लिए ऐसे बनाएं स्क्रब) से अपने चेहरे को अच्छे से रब करें और फिर 5 मिनट तक चेहरे पर ही रहने दें।
- 5 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें।
- देखिए कैसे खिल उठा है आपका चेहरा।
गुलाब जल के फायदे
गुलाब जल हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करता है, कील-मुंहासे कम करता है, सूजन कम करता है, झुर्रियां कम करता है और आंखों के नीचे से काले घेरों को भी कम करता है। आप रोज रात को सोने से पहले गुलाब जल के इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी त्वचा को नया निखार देता है।
गुलाब के चेहरे पर फायदे
बहुत ही मीठी खुशबू वाला गुलाब का इस्तेमाल हम अपनी त्वचा के निखार के लिए कर सकते हैं। गुलाब की पत्तियों में ठंडक होती है इसलिए गुलाब जल(गुलाब जल का इस्तेमाल) भी ठंडा होता है। गुलाब की पत्तियां केवल चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे खाने से कब्ज की समस्या ठीक रहती है और पेट में ठंडक रहती है।
इसे जरूर पढ़ें- DIY Sheet Mask : त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं शीट मास्क
आप कौन से स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।