Face Pack: ड्राय और डल स्किन है तो लगाएं घर पर बना खीरे का यह फेस पैक

अगर उमस के कारण आपकी त्‍वचा डल हो गई है तो आपको भी चेहरे पर खीरे का  फेस पैक लगाना चाहिए।  

Anuradha Gupta

गर्मी और बरिश के बाद अब उमस भरे मौसम से सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इस चिपचिपे मौसम में सबसे ज्यादा प्रभाव त्वचा पर पड़ रहा है। इस कारण त्वचा में मुंहासे और रैशेज हो रहे हैं। अगर आपको भी यही समस्या सता रही है तो आपको खीरे से बना खास फेस पैक चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे आपके ड्राय और डल चेहरे पर ग्लो आ जाएगा। इस फेस पैक को कैसे बनाना यह आपको वीडियो में देखना होगा।

Disclaimer