होली के मौके पर अपने हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए आपको नाखूनों पर ध्यान देना चाहिए और उन पर खास तरह की नेल आर्ट बना कर उन्हें फेस्टिवल लुक देना चाहिए। चलिए कुछ नेल आर्ट हम आपको इस आर्टिकल में दिखाते हैं।
1नेल आर्ट-1

इस नेल आर्ट में आप देख सकती हैं कि हर नाखून पर एक अलग रंग का नेलपेंट लगाया गया है। आप इसके लिए लाइट और बबली कलर्स का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की नेल आर्ट किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, इसे खरीदना नहीं है आसान
2नेल आर्ट-2

इस नेल आर्ट के लिए कम से कम 10 नेल पेंट की जरूरी होगी और आप एक नाखून पर 2 रंगों का इस्तेमाल करें। इस पर आप एक जैसी फूल की आर्ट बना कर इसे और भी सुंदरता प्रदान कर सकती हैं।
3नेल आर्ट-3

आपके नाखून बड़े हैं तो आप इन पर एब्सट्रैक्ट पेंटिंग भी कर सकती हैं। इसके लिए 4 से 5 नेल पेंट लें और उसमें थ्रेड को डिप करके अपने नाखून पर इसे लगा लें। ( आसान टिप्स से नाखूनों को बनाएं मजबूत )
4नेल आर्ट-4

आप इस तरह की नेल आर्ट के लिए टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको इसके लिए 3 से 4 रंग के नेलपेंट की जरूरत पड़ेगी।
5नेल आर्ट-5

इसे कार्टून नेल आर्ट कहा जाता है। आपकी आर्ट यदि अच्छी है तो आप इसे नेल पेंट की मदद से पतले ब्रश से बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Nail Art kit: अब अपने गंदे, भद्दे, और कमजोर नाखूनों को कहें गुडबाय, देखें ये अमेजिंग नेल आर्ट किट
6नेल आर्ट- 6

इस नेल आर्ट के लिए नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं और सबसे बारीक मल्टी कलर बीड्स में नाखूनों को डिप कर लें। यह आपके नेल पेंट के साथ ही चिपक जाएंगी और आपके नाखून भी बिल्कुल तस्वीर में दिख रही नेल आर्ट की तरह नजर आने लगेंगे।
7नेल आर्ट- 7

तस्वीर में दिखाई गई नेल आर्ट को रेंबो नेल आर्ट कहा जाता है। इस तरह की नेल आर्ट के लि आपको 7 कलर्स की जरूरत पड़ेगी और आप इन्हें रेंबो के अंदाज में नाखूनों पर सजा सकती हैं। ( करें घर पर मैनीक्योर )
8नेल आर्ट-8

आप नियोन कलर्स का इस्तेमाल करके इस तरह की नेल आर्ट को अपने नाखून पर बना सकती हैं और उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।