Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Holi 2023: नाखूनों पर भी झलकेगी त्‍यौहार की उमंग, ये 10 नेल आर्ट आइडिया अपनाएं

    होली के मौके पर आप भी अपने नाखूनों को रंग-बिरंगी नेल आर्ट से सजा सकती हैं और उन्‍हें खूबसूरत बना सकती हैं। 
    author-profile
    Published - 06 Mar 2023, 20:10 ISTUpdated - 06 Mar 2023, 20:18 IST
    Nail Polish In The World  tips

    होली के मौके पर अपने हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए आपको नाखूनों पर ध्‍यान देना चाहिए और उन पर खास तरह की नेल आर्ट बना कर उन्‍हें फेस्टिवल लुक देना चाहिए। चलिए कुछ नेल आर्ट हम आपको इस आर्टिकल में दिखाते हैं। 

    1नेल आर्ट-1

    most expensive nail polish new

    इस नेल आर्ट में आप देख सकती हैं कि हर नाखून पर एक अलग रंग का नेलपेंट लगाया गया है। आप इसके लिए लाइट और बबली कलर्स का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की नेल आर्ट किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्‍छी लगेगी। 

    इसे जरूर पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, इसे खरीदना नहीं है आसान

    2नेल आर्ट-2

    holi  nail art

    इस नेल आर्ट के लिए कम से कम 10 नेल पेंट की जरूरी होगी और आप एक नाखून पर 2 रंगों का इस्‍तेमाल करें। इस पर आप एक जैसी फूल की आर्ट बना कर इसे और भी सुंदरता प्रदान कर सकती हैं। 

    3नेल आर्ट-3

    new nail art

    आपके नाखून बड़े हैं तो आप इन पर एब्‍सट्रैक्‍ट पेंटिंग भी कर सकती हैं। इसके लिए 4 से 5 नेल पेंट लें और उसमें थ्रेड को डिप करके अपने नाखून पर इसे लगा लें। ( आसान टिप्स से नाखूनों को बनाएं मजबूत )

    4नेल आर्ट-4

    world most expensive nail polish

    आप इस तरह की नेल आर्ट के लिए टूथ ब्रश का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपको इसके लिए 3 से 4 रंग के नेलपेंट की जरूरत पड़ेगी। 

    5नेल आर्ट-5

    Top  Most Expensive Nail Polish new

    इसे कार्टून नेल आर्ट कहा जाता है। आपकी आर्ट यदि अच्‍छी है तो आप इसे नेल पेंट की मदद से पतले ब्रश से बना सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- Nail Art kit: अब अपने गंदे, भद्दे, और कमजोर नाखूनों को कहें गुडबाय, देखें ये अमेजिंग नेल आर्ट किट

    6नेल आर्ट- 6

     Most Expensive Nail new

    इस नेल आर्ट के लिए नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं और सबसे बारीक मल्‍टी कलर बीड्स में नाखूनों को डिप कर लें। यह आपके नेल पेंट के साथ ही चिपक जाएंगी और आपके नाखून भी बिल्‍कुल तस्‍वीर में दिख रही नेल आर्ट की तरह नजर आने लगेंगे। 

    7नेल आर्ट- 7

     Most Expensive Nail pic

    तस्‍वीर में दिखाई गई नेल आर्ट को रेंबो नेल आर्ट कहा जाता है। इस तरह की नेल आर्ट के लि आपको 7 कलर्स की जरूरत पड़ेगी और आप इन्‍हें रेंबो के अंदाज में नाखूनों पर सजा सकती हैं। ( करें घर पर मैनीक्योर )

    8नेल आर्ट-8

    Expensive Nail Polishes pic

    आप नियोन कलर्स का इस्‍तेमाल करके इस तरह की नेल आर्ट को अपने नाखून पर बना सकती हैं और उन्‍हें खूबसूरत बना सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।