गर्मियों के मौसम में तेज धूप और पसीने की चिपचिपाहट के कारण त्वचा बहुत अधिक प्रभावित होती है। जहां तेज धूप त्वचा के रंग को डल कर देती है, वहीं पसीने में मौजूद एसिड के कारण त्वचा की पहली परत पील ऑफ हो जाती है, जिससे त्वचा में टैनिंग की परेशानी होने लग जाती है।
जाहिर है, त्वचा का रंग डार्क होने से आपकी सुंदरता भी प्रभावित होती है। ऐसे में मार्केट में आपको ढेरों उत्पाद मिल जाएंगे जो आपके ढलते हुए रंग को दोबारा से निखारने का दावा करेंगे। मगर कुदरती उपाय का प्रयोग करके आपको जो लाभ मिलेगा, वह मार्केट के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स आपको कभी नहीं दे पाएंगे।
आज हम आपको एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जो त्वचा को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से लाभ पहुंचाएगा। घर के बगीचे में लगे गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे को डीप क्लीन करने के लिए इस फ्री के नुस्खे को आजमा कर देखें
इस विषय में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, 'गुड़हल के फूल में आयुर्वेदिक गुण होते हैं। इसके साथ ही गुड़हल के फूल में विटामिन-ए, बी-6, सी और ई भी होता है। यह सभी तत्व त्वचा को कई तरह के लाभ पहुंचाते हैं।'
ऐसे में अगर आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करके घर पर ही फेशियल करती हैं, तो आपकी त्वचा में अनोखी चमक आ सकती है। चलिए हम आपको को गुड़हल के फूल से फेशियल करने के कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं-
स्टेप-1
सामग्री
- 1 गुड़हल का फूल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- 1 कप पानी
विधि
- पानी में गुड़हल के फूल को रातभर डिप करके रखें।
- सुबह इस पानी को छान लें और गुड़हल के फूल को अलग रख लें।
- अब इस पानी में विटामिन-ई का कैप्सूल पंचर करके डालें।
- अब मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।
- आपको इस मिश्रण से ही चेहरे की क्लींजिंग करनी है।
स्टेप-2
सामग्री
- 1 गुड़हल के फूल का पेस्ट
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच चीनी
विधि
- गुड़हल के फूल का पेस्ट, एलोवेरा जेल और चीनी को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें।
- 2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

स्टेप-3
सामग्री
- 1 गुड़हल के फूल का पेस्ट
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
- गुड़हल के फूल का पेस्ट, बेसन, दही और हल्दी को मिक्स कर लें।
- फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
पूनम जी कहती हैं- 'अगर हफ्ते में एक बार आप यह फेशियल करती हैं, तो आपको काफी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। अगर आपको ब्लैकहेड्स की समस्या है तो आपको स्क्रब करने के बाद फेशियल स्टीम भी लेनी चाहिए। जब फेशियल की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर जरूर करें।'
Recommended Video
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए। नॉर्मल स्किन वाली महिलाएं भी पैच टेस्ट के बाद ही यह फेशियल करें।
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।