जब भी कहीं पार्टी में जाने की बात होती है तो अक्सर महिलाएं सीक्वेंस आउटफिट पहनना काफी पसंद करती हैं। दरअसल, इस तरह के आउटफिट में एक गजब की शाइन होती है, जिसके कारण यह आपको पार्टी रेडी लुक देते हैं। खासतौर से, अगर आप नाइट पार्टी में जाने का प्लॉन कर रही हैं तो ऐसे में सीक्वेंस आउटफिट पहनना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है।
सीक्वेंस आउटफिट में भी सीक्वेंस टॉप से लेकर स्कर्ट, ब्लाउज व जैकेट्स आदि के ऑप्शन अवेलेबल हैं। लेकिन अगर आप अपने ओवर ऑल लुक को सीक्वेंस टच देना चाहती हैं तो ऐसे में सीक्वेंस गाउन को स्टाइल किया जा सकता है। यूं तो सीक्वेंस गाउन देखने में बेहद ही स्टनिंग लगता है, लेकिन एक ओवर ऑल बेहतरीन लुक पाने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ हेयर स्टाइल पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो सीक्वेंस गाउन में आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे-
स्लीक ओपन हेयरस्टाइल
अगर आप गाउन में एक फेमिनिन और एलीगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में स्लीक ओपन हेयरस्टाइल लुक कैरी करें। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल या साइड पार्टिंग करें। अब आप हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हुए बालों को स्ट्रेट लुक दें। यह आपके लुक को बेहद ही खास बनाता है।
कर्ल ओपन हेयरस्टाइल
अगर आप एक ऐसा हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं जो आपके बालों को अधिक थिक दिखाए व उसमें एक वॉल्यम एड करे, तो आप हेयर कर्लिंग का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके उसकी पार्टिंग करें। इसके बाद आप हेयर कर्लर की मदद से बालों को टाइट या लूज कर्ल लुक दे सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles
हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल
यह एक आसान हेयर स्टाइल है, लेकिन फिर भी आपके लुक को पार्टी रेडी बनाता है। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें और फिर सारे बालों को पीछे ले जाकर थोड़ा उपर की तरफ रबर की मदद से बांधें। आप हेयर लेंथ को स्लीक या कर्ल लुक भी दे सकती हैं। यह आपके हेयरस्टाइल को अधिक डिफाइन लुक देगा।
पाइनएप्पल बन हेयरस्टाइल
अगर आप सीक्वेंस गाउन के साथ अपने हेयरस्टाइल की मदद से एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में पाइनएप्पल बन बनाना एक अच्छा विचार है। अगर आपके हेयर्स कर्ली हैं तो आप इसे कुछ ही समय में बना सकती हैं। लेकिन अगर आपके हेयर्स कर्ली नहीं हैं तो ऐसे में आप पहले बालों को कर्लर की मदद से कर्ल करें। अब आप बालों को कॉम्ब करें और सारे बालों को लेकर हाई पोनीटेल बना लें। इस बात का ध्यान रखें कि यह एकदम आपके हेड के टॉप पर ही बने। अब आप एक कॉम्ब की मदद से पोनीटेल हेयर को कॉम्ब करें, ताकि आपके कर्ल हेयर को पर्याप्त वॉल्यूम मिले। अब आप पोनीटेल हेयर्स को दो सेक्शन में बांट लें। एक को रैप करते हुए लूज बन बनाएं और उसे पिन्स की मदद से सिक्योर करें। अब बचे हुए बालों को भी बन में रैप करें और इस दौरान थोड़े बालों को फ्रंट से लूज ही छोड़ दें ताकि आपके हेयरस्टाइल को एक बेहतर फिनिश मिल सके।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक
लो पोनीटेल हेयरस्टाइल
सीक्वेंस गाउन के साथ लो पोनीटेल हेयरस्टाइल भी बनाया जा सकता है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद, आप बालों को पीछे ले जाकर लो पोनीटेलबनाएं। आप इसमें स्लीक और वेव्स लुक दोनों ही क्रिएट कर सकती हैं। लो पोनीटेल में यह दोनों ही लुक्स काफी अच्छे लगते हैं।
तो अब आप किस हेयरस्टाइल को सीक्वेंस गाउन के साथ कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram