करवा चौथ और दिवाली के लिए चाहिए ग्लोइंग स्किन? घर पर ही ट्राई करें आलू वाला ये फेशियल

करवा चौथ और दिवाली के लिए अगर आप भी चाहती हैं कि स्किन ग्लो करे तो जानिए कच्चे आलू से करने वाले इस फेशियल के बारे में। 

Shruti Dixit

यकीनन त्योहारों के समय खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है। पर काम के चक्कर में बार-बार अपनी चिंता करने का समय नहीं मिलता। ऐसे में आप घर में किया जाने वाला कच्चे आलू का फेशियल ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। वेट वाइप्स, आलू का रस, रुई, चावल का आटा, किसा हुआ आलू, शहर, रोज़ पाउडर, फेस मास्क ब्रश और गुनगुने पानी से ही ये काम हो जाएगा। आप शायद आलू के फायदों के बारे में जानती होंगी, ये खूबसूरती के लिए कितना अच्छा है ये भी आपको पता होगा इसमें बाकी इंग्रीडियंट्स की मदद लेंगी तो आपको मिलेगा चमका हुआ चेहरा। अब खुद ही ये वीडियो देख लें और जानें।

Disclaimer