17 अक्टूबर 2019 को करव चौथ का त्योहार है। इस दिन हर महिला अपने पति के लिए सजती संवरती हैं। मगर, त्योहार की वजह से कई बार घर के काम में उलझ कर महिलाएं अपने साज-श्रृंगार के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए यह वीडियो लेकर आए हैं। इस वीडियो में आप घर पर ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके करवा चौथ के लिए मेकअप कर सकती हैं। यह मेकअप आपकी सुंदरता को दोगुना कर देगा। तो फिर देर किस बात की क्लिक करें और वीडियो देखें।
Karva Chauth 2019: चेहरे पर ग्लो ले आएगा मेकअप करने का यह आसान तरीका
करवा चौथ पर ग्लोइंग लुक के लिए मेकअप के इन आसान टिप्स को फॉलो करें।
Disclaimer