मेकअप करना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स को खरीदकर ट्राई भी करते हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो आई लुक का अहम रोल होता है। आई मेकअप करते समय हमें कई तरह की चीजों का ख्याल रखना चाहिए ताकि हम खूबसूरत नजर आए।
वहीं क्या आप जानती हैं कि दिन और रात के समय के आई मेकअप अलग अलग तरह से किए जाते हैं। इसके लिए केवल आउटफिट का कलर ही काफी नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि दिन के समय आप और हम मेकअप करते समय जाने-अनजाने में ऐसी क्या क्या गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारा लुक भद्दा नजर आ सकता है।
काजल को बार-बार लगाना
दिन के समय मेकअप बेहद लाइट और सटल किया जाता है,लेकिन कई बार हम बार-बार काजल का कोट लगाते हैं। बता दें कि इस कारण आपका लुक बेहद भद्दा नजर आ सकता है। इसके लिए आप चाहे ब्लैक कलर को अवॉयड ही करें और अगर इस्तेमाल कर रही हैं तो केवल एक कोट ही लगाएं। इसके अलावा आप चाहे तो ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। (मस्कारा लगाने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग
ब्लेंडिंग ठीक से न करना
कई बार जल्दबाजी के कारण हम आई मेकअप में इस्तेमाल किए गए कलर्स को ठीक तरह से ब्लेंड नहीं करते हैं, जिसके कारण आईशैडो एक ही जगह पर इकठ्ठा हो जाता है और आपका मेकअप खराब नजर आने लगता है। इसलिए हमेशा आराम से और थोड़ा समय लगाकर आई मेकअप को करना चाहिए ताकि इस्तेमाल किए गए सभी कलर्स खूबसूरती के साथ ब्लेंड हो जाएं।
इसे भी पढ़ें : मस्कारा लगाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आई मेकअप दिखेगा परफेक्ट
गलत ब्रश का चुनाव करना
आई मेकअप करने के लिए हम और आप कोई भी ब्रश चुन लेते हैं, जिसके कारण आई मेकअप सही तरीके के साथ नहीं हो पाता है और भद्दा नजर आने लगता है। बता दें कि आई मेकअप करने के लिए हमेशा रियल हेयर वाले पतले ब्लेंडिंग ब्रश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से ब्रश आसानी से पाउडर आईशैडो के कलर्स को ब्लेंड कर पाएंगे। (फेस शेप के अनुसार करें कंटूरिंग)
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये डे मेकअप करते हुए आई मेकअप मिस्टेक्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।