होली 2021 आ गई है और इसके आने से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। मगर होली खेलने वालों को एक बड़ी समस्या समझ में आती है और वो ये कि होली के वक्त पर हमारी स्किन बहुत खराब हो जाती है। स्किन केयर और बालों से लेकर नाखूनों तक में होली के रंग का असर होता है। ऐसे में मेकअप एक्सपर्ट रुचिका भाटिया आपको बताने जा रही हैं कि होली के रंगों से अपनी स्किन की रक्षा कैसे की जाए और क्या तैयारी की जाए। ये प्री-होली स्किन केयर रूटीन है जो आपकी स्किन और बालों को होली के लिए तैयार करेगा। तो देखिए ये वीडियो और जानिए एक्सपर्ट टिप्स।
Expert Tips: होली खेलने से पहले त्वचा और बालों को करें ऐसे तैयार
होली आने से पहले कैसे आप अपनी स्किन को होली के रंगों के लिए तैयार कर सकती हैं। जानिए इस वीडियो में एक्सपर्ट से।
Disclaimer