Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Shruti Dixit06 Mar 2020, 17:26 IST
होली 2020 बस अब कुछ ही दिन दूर है और इसके आने से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। मगर होली खेलने वालों को एक बड़ी समस्या समझ में आती है और वो ये कि होली के वक्त पर हमारी स्किन बहुत खराब हो जाती है। स्किन केयर और बालों से लेकर नाखूनों तक में होली के रंग का असर होता है। ऐसे में मेकअप एक्सपर्ट रुचिका भाटिया आपको बताने जा रही हैं कि होली के रंगों से अपनी स्किन की रक्षा कैसे की जाए और क्या तैयारी की जाए। ये प्री-होली स्किन केयर रूटीन है जो आपकी स्किन और बालों को होली के लिए तैयार करेगा। तो देखिए ये वीडियो और जानिए एक्सपर्ट टिप्स।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं