भारतीय शादियां एक सप्ताह तक चलने वाला बड़ा कार्यक्रम है, इसलिए बढ़ते तापमान में खुद को सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल है। अब जब गर्मियों में शादी हो तो ये मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय हम तेज धूप के कारण पसीने से बेहाल होते हैं।
ऐसे में आपको अपने पास कुछ जरूरी चीजें रखनी चाहिए, खासतौर से ऐसे कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो जरूर रखें तो आपकी इस चिंता को कुछ हद तक कम कर सकें। एक ब्राइड के पास ऐसे प्रोडक्ट्स हों जो आपके पसीने में धुल न जाएं और आप सही से अपना फंक्शन भी एन्जॉय कर सकें। चलिए आइए आपको बताएं वो कौन-सी जरूरी चीजें हैं, तो एक ब्राइड के पास होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें : ऑयली स्किन वाली महिलाओं को आजमाने चाहिए ये गजब के मेकअप टिप्स
ब्लोटिंग पेपर
अगर आपकी ऑयली स्किन है और आप फिजूल की शाइनिंग चेहरे पर नहीं चाहती हैं, तो आपके पास यह एक चीज जरूर होनी चाहिए। ऑयल-कंट्रोल ब्लॉटिंग पेपर वह है जो आपके बैग में जरूर होना चाहिए। पाउडर-कोटेड ब्लोटिंग पेपर आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने में मदद करता है और आपकी त्वचा को लंबे समय तक फ्रेश रखता है।
सनस्क्रीन लोशन
सोचिए आप हनीमून के लिए जाएं और उससे पहले ही आपको सनबर्न हो, तो आपको अच्छा लगेगा? शादी वाले दिन हाथ अलग काले दिखें तो भी अच्छा नहीं लगेगा न? इसलिए अपने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं। अगर धूप न भी हो तो भी अच्छा एसपीएफ वाला लोशन लगाएं। त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए यह एक परफेक्ट प्रोडक्ट है।
मैटिफाइंग फेस पाउडर
लूज पाउडर ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए बेहतर होता है। आपको बार-बार मेकअप सेट करने की जरूरत नहीं है, बस लूज फेस पाउडर से अपने एक्सेस ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है। गर्मी का मौसम होने के कारण बहुत सी महिलाएं लाउड मेकअप से बचती हैं। यहां तक कि अगर आप ड्यूई लुक चाहती हैं, तो अपने माथे, नाक और ठुड्डी पर मैट फेस पाउडर का इस्तेमाल करें। यह आपको एकदम नेचुरल लुक देने के साथ ऑयल की चिंता को दूर करेगा।
मेकअप सेटिंग स्प्रे
गर्मी की शादी के लिए आपके किट में एक अच्छा मेकअप सेटिंग स्प्रे जरूर होना चाहिए। मेकअप प्रोफेशनल भी मेकअप के बाद इसका इस्तेमाल इसलिए करते हैं, क्योंकि इससे लंबे समय तक आपका मेकअप सेट रहता है। एक ऐसा स्प्रे चुनें जो लाइटवेट हो और जिसे यूज करके आपका मेकअप सही से सेट बना रहे। यह आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक और सहज चमक भी देता है।
इसे भी पढ़ें : HD से लेकर मिनरल तक, जानें हर स्किन टाइप के लिए अलग तरह के ब्राइडल मेकअप के बारे में
सही आईशैडो प्राइमर
अब जब चेहरा ऑयली होगा तो आईलिड्स भी ऑयली होगी और आपका आई मेकअप भी मेस हो जाएगा। इसलिए अच्छे आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल करें और ऐसा फार्मूला चुनें जो लाइटवेट होने के साथ जल्दी सूख जाए और न्यूड रहे। यह हर शेड और टेक्सचर में आते हैं और आप इन्हें अपनी स्किन के हिसाब से चुन सकते हैं। इससे आपका आईशैडो लंबे समय तक सही रहेगा और आप अपने बोल्ड आई मेकअप को फ्लॉन्ट कर सकेंगी।
Recommended Video
अगर आप जल्द ही ब्राइड बनने वाली हैं, तो अपने किट में इन एसेंशियल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को शामिल करना बिल्कुल न भूलें। इन चीजों से आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा और आप गर्मियों में भी बिना किसी चिंता के अपनी शादी को मस्तमौला अंदाज में एन्जॉय कर सकेंगी।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। ब्यूटी संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram@aliabhatt, Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।