मेकअप करना तो आप और हम जैसे सभी लोगों को पसंद होता है। इसके लिए आप तरह-तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदती हैं और इंटरनेट की मदद लेकर आप नए से नए मेकअप लुक्स भी ट्राई करती हैं। फेस मेकअप की बात करें तो आंखों का अहम रोल होता है। वहीं कई हम जैसी कई शादी के बाद आई मेकअप करना पसंद करती हैं, लेकिन वहीं कुछ हम जैसी आज भी अपने लिए सही आई मेकअप का कलर और स्टाइल चुनते समय काफी कन्फ्यूज नजर आती हैं।
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और शादी के बाद अपने लिए परफेक्ट आई मेकअप तलाश रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे आई मेकअप जिन्हें आप किसी भी फंक्शन तथा शादी के लिए आसानी से वियर कर सकती हैं।
कोहल आई मेकअप
देखने में इस तरह का मेकअप बेहद क्लासी नजर आता है। इसे करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लैक काजल पेंसिल का इस्तेमाल करना होगा और उसे धीरे-धीरे डार्क करना होगा ताकि गलती होने की संभावना कम से कम रहे। आप चाहे तो कलर पेंसिल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसे आई मेकअप के साथ आप चाहे तो लिड एरिया में बैज कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अगर आपका स्किन टोन मीडियम या डस्की है तो आप ब्राउन या बैज कलर को अवॉयड करें। साथ ही लिप्स के लिए आप न्यूड या लाइट कलर ही चुनें। (लेटेस्ट काजल डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें : देखने में बेहद कूल लगते हैं ये आईलाइनर के डिजाइन, देखें तस्वीरें
सटल ग्लिटरी आई मेकअप
अगर आप दिन के फंक्शन के लिए आई मेकअप करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरीके के आई मेकअप को चुन सकती हैं। ऐसे आई मेकअप के साथ आप लिप्स को पिंक या न्यूड कलर का ही रखें ताकि आपका लुक सटल और खूबसूरत नजर आए। ध्यान रहे कि आप ऐसे आई मेकअप के लिए बारीक ग्लिटर का इस्तेमाल करें और आंखों पास थोड़ा सावधानी से ही ब्रश का इस्तेमाल करें। (ड्युई मेकअप और मैट मेकअप में अंतर जानें)
इसे भी पढ़ें : आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
स्मोकी आई मेकअप
अगर आप बोल्ड मेकअप करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का आई लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे करने के लिए आप अपने मनपसंद किसी भी कलर की आई पेंसिल चुन सकती हैं। आप चाहे तो आई शैडो का भी इस्तेमाल कर ऐसा लुक कर सकती हैं। साथ ही लिप्स के लिए आप न्यूड कलर चुनें ताकि आपका स्मोकी आई मेकअप लुक बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट हो कर नजर आए।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये शादी के बाद के लिए आसान मेकअप लुक्स और उसे करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।