दिवाली के दिन ऐसे करें स्पेशल मेकअप, ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बता रही हैं टिप्स

By Shruti Dixit24 Oct 2019, 17:49 IST

दिवाली के समय अच्छा सजने का सभी का मन करता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप सही नहीं हो पाता। इतने चकाचौंध भरे त्योहार में अगर आप अपने चेहरे को भी चमकाना चाहती हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बता रही हैं कि किस तरह से आप अपने मेकअप को और भी ज्यादा निखार सकती हैं। ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी। तो देखिए ये वीडियो और बन जाइए आप भी ब्यूटी क्वीन। दिवाली पर ये मेकअप लुक आपके बहुत काम आ सकता है।