बदलते मौसम के साथ बालों की देखभाल और देखभाल के तरीकों में भी बदलाव आना आम बात है। बालों की उचित देखभाल के लिए जरूरी होता है बालों को उचित पोषण मिलना। जिस तरह स्किन को कई समस्याओं से बचाने के लिए कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाता है। उसी तरह बालों को भी चमक प्रदान करने के लिए कुछ घरेलू उपाय कारगर हैं।
ऐसे ही उपायों में से एक है गुलाब जल का बालों में इस्तेमाल। गुलाब जल के साथ कुछ घरेलू सामग्रियां मिलाकर हेयर मास्क तैयार किये जाते हैं जिनके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं से निजात पाने के साथ बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानें हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में।
नारियल तेल और गुलाब जल का हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- नारियल तेल -3 चम्मच
- गुलाब जल -1 कप
- स्प्रे बोतल -1
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- दोनों सामग्रियों को आपस में एक साथ मिलाएं।
- इन सामग्रियों को इस तरह मिलाएं कि ये एकसार हो जाएं।
- हेयर मास्क तैयार है। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें।
- हेयर मास्क के इस्तेमाल से पहले सुनिश्चित करें कि बाल साफ़ हों।
- बालों की दो बराबर भागों में विभाजित करें।
- हेयर मास्क (गुलाब की पंखुड़ियों का हेयर मास्क) को बालों में स्प्रे करते हुए बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह लगाएं।
- बालों को शॉवर कैप से ढकें और मास्क को बालों में मिक्स होने दें।
- 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- इस मास्क का हफ्ते में इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
गुलाब जल और एलो वेरा जेल का मास्क
आवश्यक सामग्री
- गुलाब जल -1 कप
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं।
- दोनों सामग्रियों को मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार करें।
- हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।
- इस मास्क के इस्तेमाल से पहले सुनिश्चित करें कि बालों में तेल न लगा हो।
- बालों को बराबर भागों में विभाजित करें।
- बालों में मसाज करते हुए इस मिश्रण को अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- आधे घंटे बाद बाल पानी से धो लें और शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
- इस हेयर मास्क का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
- इसके इस्तेमाल से बालों के रूखेपन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
गुलाब जल और ग्रीन टी हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- ग्रीन टी - 1 कप
- गुलाब जल -2 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- ग्रीन टी को सामान्य तापमान पर ठंडा कर लें।
- ठंडी ग्रीन टी में गुलाब जल अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छी तरह शैम्पू करें।
- बाल धोने के बाद ग्रीन टी और गुलाब जल का मिश्रण बालों पर अच्छी तरह अप्लाई करें।
- इस मिश्रण को पूरे बालों में अच्छी तरह मिक्स करें और उसके बाद बालों को पानी से न धुलें।
- ग्रीन टी के साथ गुलाब जल का उपयोग रिंस के रूप में किया जाता है।
- हफ्ते में एक बार इस रिंस का इस्तेमाल करें इससे दोमुहें बालों से छुटकारा मिलेगा।
गुलाब जल से बने ये सभी हेयर मास्क और रिंस पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इनका इस्तेमाल आप बालों की किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik