किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती उसके बालों से ही होती है। खासतौर पर लड़कियां बालों की खूबसूरती के लिए कई तरइ के नुस्खे आजमाती हैं। बालों की आम समस्याओं में हेयर फॉल, बालों का असमय सफ़ेद होना और डैंड्रफ की समस्याएं शामिल हैं। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए कई तरह के पार्लर ट्रीटमेंट्स और घरेलू नुस्खे आजमाए जाते हैं। ऐसे ही घरेलू नुस्खों में से एक है गुड़ का बालों के लिए इस्तेमाल करना।
बालों की खूबसूरती के लिए गुड़ से बने हेयर मास्क बेहद कारगर हैं। आइए जानें किस तरह से गुड़ में कुछ घरेलू चीज़ें जैसे इमली का जूस मिलाकर हेयर मास्क तैयार किया जाता है और कैसे इसका इस्तेमाल बालों के लिए लाभदायक है।
गुड़ के बालों के लिए फायदे
गुड़ पूरी तरह से आयरन और विटामिन सी जैसे तत्वों से भरपूर होता है। गुड़, गन्ने के रस से तैयार किया जाता है जो विटामिन सी का समृद्ध स्रोत है। आयरन और विटामिन सी तत्वों से भरपूर होने की वजह से गुड़ का इस्तेमाल बालों के असमय सफ़ेद होने की समस्या से छुटकारा दिलाकर बालों की खूबसूरती बढ़ाता है। यही नहीं इसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है।
इमली के बालों के लिए फायदे
इमली के गूदे में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिज जैसे पोटेशियम, मैग्नीशियम और तांबा जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ये सभी तत्व प्राकृतिक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में कार्य करते हैं और इसका खट्टा स्वाद डैंड्रफ की समस्या को भी कम करने के लिए उपयोगी होता है। यह बालों की हर समस्या के लिए वास्तव में अत्यंत लाभदायक साबित होती है।
गुड़ और इमली का हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- गुड़-100 ग्राम
- इमली -100 ग्राम
बनाने का तरीका
- दोनों सामग्रियों को समान अनुपात में 1: 1 पर लें।
- दोनों सामग्रियों को थोड़े से पानी के साथ अलग से भिगोएँ।
- 15 से 20 मिनट के बाद हाथ से इमली का गूदा निचोड़ें।
- इमली के गूदे को उनके बीजों और धागों से अलग करें।
- दूसरी तरफ सुनिश्चित करें कि पूरा गुड़ पानी में घुल जाए।
- दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं।
- आपका प्रभावी हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।
Recommended Video
इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले बालों को दो बराबर भागों में विभाजित कर लें।
- इस मास्क को अपने बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करते हुए लगाएं।
- धीरे से अपनी स्कैल्प पर उंगलियों से मसाज करें।
- हेयर मास्क बालों में अच्छी तरह से मोटे कंघे से मिक्स करें।
- पूरे बालों में जब हेयर मास्क मिक्स हो जाए तब बालों को शॉवर कैप से ढक लें।
- आधे घंटे के लिए इस हेयर मास्क को बालों में लगाए रखें।
- आधे घंटे बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- बालों को धोते समय शैम्पू या कंडीशनर का उपयोग न करें।
- बालों को अच्छी तरह धोएं और सुनिश्चित करें कि बालों में कोई इमली का गूदा न रहे।
- बालों को केवल हवा से सूखने दें और रेशमी चिकनी बाल के परिणाम का आनंद लें।
- महीने में एक बार इस्तेमाल करने से बालों के विकास में सहायता मिलती है।
- इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से रूसी और परतदार स्कैल्प से भी पूरी तरह छुटकारा मिलता है।
हेयर मास्क के बालों के लिए फायदे
- बालों का रंग लम्बे समय तक काला रहता है।
- हेयर मास्क के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलता है।
- बालों की चमक बरकरार रहती है।
- बालों को असमय सफ़ेद होने से मुक्ति मिलती है।
यह मास्क बालों के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक है, लेकिन बालों से संबंधित कोई अन्य समस्या होने पर विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik