Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पीसीओडी के कारण झड़ते हैं बाल? घर पर बनाएं तेल

    पीसीओडी के कारण आपके बाल भी बहुत ज्‍यादा झड़ रहे हैं तो घर पर इस तेल को बनाकर एक बार जरूर ट्राई करें।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,19:07 IST
    Next
    Article
    how to control hair fall hindi

    बालों का झड़ना पीसीओडी के लक्षणों में से एक है। यह ज्यादातर एंड्रोजेनिक हार्मोन के ज्‍यादा होने के कारण होता है जो पीसीओडी से परेशान महिलाओं में अक्सर होता है, जिससे मुंहासे हो सकते हैं, बाल पतले हो सकते हैं और बालों के झड़ने के साथ-साथ कमजोर बाल आसानी से टूट सकते हैं और ड्राई और डैमेज हो सकते हैं।

    हार्मोन असंतुलन से एंड्रोजेनिक एलोपेशिया या पुरुष पैटर्न गंजापन हो सकता है, जिसमें निम्नलिखित विशेषताएं हो सकती हैं-

    • बाल मुख्य रूप से स्‍कैल्‍प में आगे की साइड झड़ते हैं।
    • पार्टिंग एरिया के बाल काफी पतले हो जाते हैं।
    • बाल हेयरलाइन के ऊपर से हटने लगते हैं।

    समस्या का समाधान करने के लिए सबसे पहले हार्मोन के लेवल को संतुलित करना आवश्यक है।

    diy hair oil for hair fall

    ऐसे अन्य कारक भी हैं जो बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं:

    • अत्यधिक तापमान के संपर्क में रहना 
    • क्रोनिक इंफेक्‍शन्‍स और रोग
    • कुछ दवाएं लेना
    • एनीमिया (आयरन की कमी)
    • विटामिन और ट्रेस तत्वों की कमी
    • तनाव

    हालांकि, पीसीओएस के कारण बालों के झड़ने के उपचार उपलब्ध हैं। ट्रेडिशनल ओवर-द-काउंटर रेमिडिज जैसे स्‍पेशल शैंपू, हेयर प्रोडक्‍ट्स और त्वचा, बालों और नाखूनों के हेल्‍थ के उद्देश्य से विटामिन सभी अच्छे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होममेड ऑयल के बारे में बता रहे हैं जो समस्‍या से बचने में आपकी मदद कर सकता है।

    अगर आपके बाल भी पीसीओडी के कारण झड़ते हैं तो इस तेल को आप भी ट्राई कर सकते हैं। इसकी जानकारी डाइटीशियन मनप्रीत जी के इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से शेयर की है।

    इसे जरूर पढ़ें:बाल झड़ने की बजाय दोगुना तेजी से बढ़ेंगे, करें ये काम

    नेचुरल हेयर ऑयल

    सामग्री -

    • गुड़हल का तेल- 5 बूंद
    • मेंहदी का तेल- 5 बूंदें
    • कद्दू के बीज का तेल- 1 चम्मच
    • कैरियर ऑयल - नारियल का तेल (2 टेबल स्पून)

    विधि

    • सभी तेलों को एक साथ मिलाकर एक कॉच की बोतल में भरकर रख लें।
    • स्कैल्प पर कुछ बूंदें लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
    • फिर बालों में 1 घंटा लगाकर छोड़ दें और माइल्‍ड शैंपू से धो लें। 
    • इसे हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं। 

    तेल में मौजूद चीजों के फायदे

    गुड़हल का तेल 

    यह तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों का झड़ना कम करने में मदद करता है। गुड़हल में प्राकृतिक प्रोटीन बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और डीप कंडीशनिंग प्रदान करते हुए बालों के झड़ने को कम करता है। गुड़हल का तेल, गुड़हल के पौधे के फूलों से निकाला जाता है।

    रोजमेरी ऑयल

    यह तेल ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों और नर्व ग्रोथ को बढ़ावा देने के कारण बालों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है।

    पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल (बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है) की तरह, रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल सर्कुलेशन को मजबूत करता है। नतीजतन, यह बालों के रोम को ब्‍लड की आपूर्ति से वंचित होने, मरने और बालों के झड़ने की ओर ले जाने से रोक सकता है।

    बालों की ग्रोथ को उत्तेजित करने के अलावा, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल का उपयोग बालों को समय से पहले सफ़ेद होने और डैंड्रफ को रोकने के लिए किया जाता है। यह ड्राई या खुजली वाले स्‍कैल्‍प में भी मदद कर सकता है।

    कद्दू के बीज का तेल

    कद्दू के बीज का तेल पौधों पर आधारित तेल है जिसमें बालों को पोषण देने वाले गुण होते हैं। बालों के लिए कद्दू के बीज के तेल के लाभों को इसके समृद्ध फाइटोस्टेरॉल और पोषक तत्वों की संरचना के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इस पौधे आधारित तेल का उपयोग बालों के झड़ने को रोकने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करता है।

    hair oil for hair fall

    नारियल का तेल

    नारियल का तेल आपके बालों की हेल्‍थ और कंडीशन में सुधार कर सकता है। यह आपके बालों में प्रोटीन के नुकसान को रोकने में मदद करके काम करता है। इसे धोने से पहले और बाद में बालों में लगाना फायदेमंद होता है। नारियल का तेल एक अत्यंत बहुमुखी हेल्‍थ और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स है।

    इसे जरूर पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के लिए ध्यान रखें ये Do's and Don'ts

    नारियल के तेल के आपके बालों और स्‍कैल्‍प के लिए कई फायदे हो सकते हैं। इसे हेयर मास्क और लीव-इन ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल करने से बालों को मॉइश्चराइज और सील करने में मदद मिल सकती है।

    झड़ते बालों से परेशान महिलाएं इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। 

    अगर आपको भी ब्‍यूटी से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Image Credit: Shutterstock

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi