दिवाली का त्यौहार आ रहा है और इस पर्व पर आप भी कुछ अलग दिखने के लिए कोशिश कर रही होंगी। जाहिर है, आपने अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए कई सारे ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिए होंगे, मगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स और महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट के अलावा भी कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं।
इस त्यौहार पर अगर आपको चमकदार और बेदाग चेहरा चाहिए, तो फेशियल से अच्छा विकल्प आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है। आपको बाजार में तमाम फेशियल किट्स मिल जाएंगी। मगर हम आपको घर पर ही आसान तरीके से फेशियल करने का तरीका बताएंगे।
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक सेब की मदद से पूरा फेशियल कर सकती हैं। तो चलिए इस होम फेशियल के आसान स्टेप्स जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं कि फेशियल के बाद चेहरा साबुन से क्यों नहीं धोना चाहिए?
होममेड फेशियल स्टेप्स
स्टेप-1 फेस क्लीनिंग
- इसके लिए आप चेहरे पर एप्पल साइडर विनेगर में गुलाब जल को मिक्स करके लगाएं और कॉटन से चेहरे को साफ कर लें।
- फायदा- इसमें विटामिनट-सी होता है और इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं और रूखी त्वचा भी डीप मॉइश्चराइज हो जाती है।
स्टेप-2 फेस को स्क्रब करें
- इसके लिए आप सेब के छिलकों को सुखा कर उसका पाउडर शहद में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे को स्क्रब करें।
- फायदा- इस स्क्रब से चेहरे के रोम छिद्र साफ हो जाते हैं और त्वचा डीप क्लीन हो जाती है।

स्टेप-3 फेस पैक लगाएं
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच सेब का पल्प
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
- सबसे पहले सेब को कद्दूकस कर लें। फिर इसे हाथों से मैश करके थोड़ा पेस्ट जैसा तैयार कर लें।
- अब आप इस पेस्ट में चंदन पाउडर मिक्स करें और फिर इसमें हल्दी डालें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में दूध और गुलाबजल मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
- फायदा- चेहरे पर चमक के साथ-साथ कसाव भी आ जाता है। इतना ही नहीं, अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो इस फेस पैक से आपको काफी आराम मिलेगा।
नोट- इस फेशियल विधि को त्वचा पर लगाने से पहले आपको एक बार स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।