1रैशेज हटाए और ग्लोइंग स्किन पाएं

स्किन के लिए इमली काफी फायदेमंद है। ये चेहरे पर ग्लो लाती है और रैशेज हटाती है। धूप और प्रदुषण से होने वाले रैशेज को आप इमली से हटा सकते हैं। दरअसल इमली में tartaric, citric और malic acid काफी मात्रा में पाए जाते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट आमना वहाब कहती हैं कि "इमली में पाया जाने वाले tartaric औऱ malic acid चेहरे की रंग निखारने में हेल्प करता है जिससे चेहरे पर निखार आता है।" Tartaric acid का इस्तेमाल तो कई सारे बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। आगे आमना बताती हैं कि "इन acids के अलावा इमली में xyloglycans भी होते हैं जो स्किन में होने वाले रैशेज की समस्या को ठीक करते हैं।"
ऐसे करें इस्तेमाल- 100 ml पानी में 30 grams इमली गर्म करें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और इस मिक्स्चर को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में तीन बार ऐसा करें। इससे चेहरे की रंगत में निखार आएगा।
2दाग-धब्बे हटाए

चेहरे पर अगर काफी दाग-धब्बे हैं तो इमली से वो भी हट जाएंगे। इसके साथ इमली घाव और जख्मों को भी जल्द भर देती है। इसमें मौजूद विटामिन B औऱ विटामिन C जख्मों को जल्द भरने में मदद करता है। इमली में anti-inflammatory गुण जिसके कारण इसका इस्तेमाल skin diseases को भी ठीक करने के लिए किया जाता है। आमना कहती हैं कि "एलर्जी के दौरान दौरान इमली और नीम को मिक्स कर स्किन पर लगाइए। इससे एलर्जी ठीक हो जाएगी।"
3बालों का गिरना करे कम

इमली hair fall की समस्या का भी रामबाण उपाय है। आमना कहती हैं कि "इमली में मौजूद विटामिन C बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और उनका झड़ना कम करते हैं।"
ऐसे करें इस्तेमाल- रात को इमली को पानी में गलाने के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर इमली के पल्प को बालों में लगाएं और फिर कुछ देर के बाद उसी पानी से बालों को धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करें। कुछ दिनों में बालों के झड़ने की समस्या ठीक हो जाएगी।
4डार्क सर्कल ठीक करे

डार्क सर्कल की समस्या हर पांचवी महिला को होती है। उम्र बढ़ने का असर या फिर बीमारी का असर सबसे पहले आंखों के नीचे ही दिखता है। यहां तक की रात को चार दिन ठीक से नहीं सोते तो पांचवे दिन ही डार्क सर्कल होने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज से ही इमली का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। आमना कहती हैं कि "इमली के पेस्ट से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाती है।"
ऐसे करें इस्तेमाल- सबसे पहले इमली को पानी में कुछ समय के लिए गला लीजिए। फिर एक चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी के साथ इमली को मिलाकर पेस्ट बनाइए। अब इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाइए। फिर 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल की समस्या ठीक हो जाएगी।