काले, घने और लंबे बाल किसी की भी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल, खान-पान में गड़बड़ी, स्ट्रेस, मौसम में बदलाव के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं परेशान करती हैं। खासतौर पर झड़ते बाल ज्यादातर महिलाओं के लिए चिंता का विषय है। झड़ते बालों के लिए महिलाएं हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स बालों के लिए और अधिक नुकसानदायक होते हैं। अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं तो टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से बालों को झड़ने से बचाने वाला अनोखा घरेलू नुस्खा जानें।
देबिना बनर्जी एक इंडियन टीवी एक्ट्रेस है, जो कई सीरियल्स में काम कर चुकी है। रामायण सीरियल की वजह से उनकी घर-घर में पहचान बनी। देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपने फैन्स के साथ ब्यूटी से जुड़े टिप्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बालों को झड़ने से रोकने और मजबूत बनाने वाला एक नुस्खा से शेयर किया है। नुस्खे का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मजबूत और हेल्दी बाल पाने के लिए इसे लगाएं।'' आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके के साथ-साथ इसके फायदों के बारे में जानें।
View this post on Instagram
सामग्री
- एलोवेरा जैल- 1/2 कटोरी
- बादाम का तेल- 2 छोटे चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
- एलोवेरा को काटकर इसका जैल निकाल लें।
- फिर इसे एक बाउल में निकालकर अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट बना लें।
- उसमें बादाम का तेल मिलाएं और इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें।
- अच्छे से बालों में मसाज करें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर बालों को धो लें।
- ऐसा कुछ दिन करने से आपके बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।

बालों के लिए एलोवेरा और बादाम का तेल ही क्यों?
एलोवेरा जैल
- एलोवेरा त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
- इसमें विटामिन ए, सी और ई काफी मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके कारण यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है और बालों को टूटने से बचाता है।
- इसमें मौजूद विटामिन बी-12 और फोलिक एसिड बालों के ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करता है।
- एलोवेरा ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में असरदार होता है। इससे बालों की ग्रोथ में वृद्धि होती है। इससे तेजी से नए बाल भी आते हैं।
Recommended Video
- एलोवेरा बालों को हाइड्रेट और कंडीशन करता है।
- इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण ड्रैंडफ को दूर करते हैं।
- स्कैल्प की हेल्थ के लिए अच्छा होता है।
- यह आपके बालों को सुपर सॉफ्ट, शाइनी और हेल्दी बनाता है।

बादाम का तेल
- बादाम का तेल आपके बालों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है।
- यह विटामिन ई, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर होता है जो बालों को हेल्दी रखता है।
- बादाम के तेल में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है जो बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।
- इसमें विटामिन-ई भी होता है जो बालों के विकास में मदद करता है।
- यह तेल बालों के लिए क्लीन्जिंग एजेंट का काम करता है।
- बादाम का तेल बालों को सिर्फ सॉफ्ट ही नहीं बनाता है बल्कि इससे बालों में चमक भी आती है।
- तेल से रेगुलर मसाज करने से बालों की ग्रोथ भी तेज होती है।
आप भी देबिना के बताए इस नुस्खे से बालों का झड़ना रोककर उसे मजबूत बना सकती हैं। इस तरह के और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com