स्किन को हेल्दी रखे और ड्रायनेस की समस्या को दूर करे Charmis कोल्ड क्रीम

चार्मिस कोल्ड क्रीम स्किन को हेल्दी रखने के लिए काफी अच्छी है। सर्दियों के मौसम में ये क्रीम क्यों बेस्ट है इसके फायदे भी जान लीजिए। 

Shruti Dixit

सर्दियों के खुश्क मौसम में रूखी-फटी त्वचा, फटे होठ, हाथों और पैरों में ड्राईनेस जैसी दिक्कतें आ जाना आम हैं। हालांकि, लोग इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे मौसम में वो कौन सी चीज अपनाई जाए, जिससे स्किन हेल्दी रहे और ड्रायनेस की समस्या भी दूर हो जाए। विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर ITC की Charmis कोल्ड क्रीम आपके लिए एक बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। यह सालों से लाखों लोगों की पसंद रही है और आज भी बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में यह क्रीम क्यों बेस्ट है आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं...

Disclaimer