अक्सर हम पर्सनल केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को खरीदना पसंद करते हैं और उसे समय-समय पर इस्तेमाल भी करते हैं। बात अगर टैनिंग की करें तो चेहरे के अलावा भी शरीर के कई हिस्सों पर कालापन होना बेहद आम बात है।
हम बात कर रहे हैं काले पड़े घुटनों की। हालांकि यह बिल्कुल आम बात है, लेकिन इसके लिए जल्द-जल्द समाधान निकालना भी बेहद जरूरी होता है। बता दें कि काले पड़े घुटने को साफ करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर स्क्रब बना सकती हैं और इस कालेपन को कम कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री

कॉफी के फायदे
- कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
- साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
- कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है। (टैनिंग को कम करने के उपाय)
- साथ ही कॉफी का इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।
नारियल के तेल के फायदे
- नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल स्किन को ड्राई होने से बचाता है।
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने में बेहद लाभदायक साबित होता है।
संतरे के छिल्के के फायदे
- संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी मौजूद होता है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
- इसमें मौजूद तत्व त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।
- संतरा त्वचा को मुलायम रखने के काम आता है।
इसे भी पढ़ें :इन 3 चीजों की मदद से करें काली पड़ी कोहनी को साफ
कैसे करें इस्तेमाल ?
- काले पड़े घुटने को साफ करने के लिए आप एक बाउल में करीब 1 चम्मच कॉफी की डालें।
- इसमें आप करीब आधा चम्मच नारियल के तेल की मिलाएं।
- अब संतरे के छिल्के की मदद से आप इस स्क्रब को काले पड़े घुटने पर मसाज करें।
- करीब 10 मिनट तक आप इसी तरह से स्क्रब करें।
- इसके बाद इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
- चाहे तो पानी से धो भी सकती हैं। (त्वचा की जलन को कम करने के उपाय)
- इस स्क्रब को आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लगातार इसके इस्तेमाल से घुटनों का कालापन कम होने लगेगा।
अगर आपको काले पड़े घुटने को साफ करने के उपाय पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।