साल भर के इंतजार के बाद होली का त्योहार आ चुका है। जाहिर है, आप सभी ने होली खेलने की तैयारी कर ली होगी। मगर क्या आपने होली खेलने के बाद स्किन केयर की तैयारी भी कर ली है? अगर नहीं की है तो अब कर लीजिए क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे पोस्ट ब्यूटी केयर टिप्स, जो न केवल आपको त्वचा से रंग रिमूव करने में मदद करेंगे बल्कि आपकी त्वचा को पहले जैसा कोमल और ग्लोइंग भी बनाएंगे।
पोस्ट होली होममेड उबटन
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच मलाई
- 1 छोटा चम्मच खसखस
- 1 छोटा चम्मच चावल का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
- उपर बताई गई सामग्री को एक बाउल में लें और स्मूथ उबटन तैयार करें।
- अब पहले पानी से अच्छी तरह से अपने चेहरे को साफ करें।
- जितना हो सके चेहरे के रंग को पानी से निकाल लें।
- इसके बाद आप इस उबटन को चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता उंगलियों को घुमाते हुए लगाएं।
- अब आपको 15 मिनट बाद हल्के हाथों से उबटन को रगड़ते हुए रिमूव कर लेना है।
- ऐसा करने से सारा रंग त्वचा से छूट जाता है और स्किन ग्लोइंग हो जाती है।
भारती तनेजा टिप- खसखस त्वचा को बहुत ही अच्छी तरह से स्क्रब करता है। बेस्ट बात तो यह है कि इसके गोल दाने आपकी त्वचा में रगड़ नहीं लगने देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए जौ को ऐसे करें ब्यूटी रूटीन में शामिल
स्किन टैनिंग के लिए घरेलू उपचार
जाहिर है, होली के पर्व में रंग आप किसी खुले स्थान पर ही खेलेंगे। अब क्योंकि गर्मी तेज होती जा रही है और धूप में भी तेजी आ गई है, इसलिए होली खेलते वक्त त्वचा में टैनिंग होना लाजमी है। इस टैनिंग को दूर करने के लिए आप अपने पोस्ट होली ब्यूटी रिचुअल में इसे आजमा कर देख सकती हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच टमाटर का गूदा
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
विधि
- उपर बताई गई सामग्रियों को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें।
- इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- इसके बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। रंग निकलने के साथ ही त्वचा की टैनिंग भी कम हो जाएगी।
स्किन टैनिंग दूर करने के टिप्स -
- टमाटर में विटामिन-सी होता है, इससे टैनिंग की समस्या कम होती है।
- आप खीरे के रस से भी चेहरे की टैनिंग को कम कर सकते हैं।
- कच्चा पपीता भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे भी टैनिंग की समस्या कम हो जाती है।
- आपको बाजार में कैलामाइन पाउडर मिल जाएगा। इसे आप स्किन व्हाइटनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें रोजवॉटर और घी मिलाकर त्वचा में लगाएं।
पिंपल्स वाली स्किन के लिए उपाय
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच फुलर क्ले
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
- दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और 10 मिनट बात जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को वॉश कर लें।
- ऐसा करने से पिंपल्स को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और त्वचा से रंग भी निकल जाएगा।
भारती तनेजा टिप्स-
- नीम वाला स्किन टोनर लें और चेहरे को साफ करें।
- एलोवेरा जेल को भी त्वचा पर लगा सकती हैं। इससे त्वचा के दाग-धब्बे, पिंपल और स्किन टैनिंग सभी तरह की समस्या कम हो जाएंगी।

पोस्ट होली स्पेशल स्किन केयर रूटीन
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच उड़द दाल
- 1 छोटा चम्मच अरहर की दाल
- 1 छोटा चम्मच मूंग दाल
- 1 छोटा चम्मच चना दाल
- 1 छोटा चम्मच चावल
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच दही
विधि
- सबसे पहले सारी दालों और चावल को पीस कर पाउडर बना लीजिए।
- अब आप सूखे हुए संतरे के छिलके को पीस कर पाउडर बना लें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में गुलाब जल, दही और शहद मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता स्क्रब करते हुए लगाएं।
- 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
- ऐसा करने से स्किन पर लगा रंग तो साफ हो ही जाएगा, साथ ही आपकी त्वचा को डीप नरिशमेंट भी मिलेगा।
भारती तनेजा कहती हैं, 'होली के बाद अपने ब्यूटी रूटीन में आपको विटामिन-सी युक्त स्किन टोनर का भी इस्तेमाल करना चाहिए।'
Recommended Video
नोट- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तो आप किसी भी घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।