आजकल बालों को कलर कराने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ गया है। कई बार बालों में कलर करवाने के बाद हमें वो शेड पसंद नहीं आता है और बहुत जल्द हम उस कलर से बोर हो जाते हैं। लेकिन परमानेंट हेयर कलर होने की वजह से बालों का आर्टिफिशियल कलर जल्दी बालों से हटता नहीं है और हमें कलर हटाने के लिए भी महंगे प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेना पड़ता है।
कुछ आसान घरेलू और प्राकृतिक उत्पादों की सहायता से बालों का परमानेंट कलर बहुत जल्दी बालों से हटाया जा सकता है। इन घरेलू नुस्खों का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है और इनसे बालों में किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है। आइये जानी मानी ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट प्रीत कपूर से जानें बालों से परमानेंट हेयर कलर हटाने के कुछ आसान घरेलू नुस्खों के बारे में जिन्हें आप भी आजमा सकती हैं।
बेकिंग सोडा
अगर आपको बालों का कलर पसंद नहीं आ रहा है और इसे जल्द ही बालों से हटाने के बारे में सोच रही हैं तो आप बेकिंग सोडा और एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का मिश्रण बालों पर लगाएं । बेकिंग सोडा बालों की देखभाल करने वाले अधिकांश उत्पादों में से एक प्राकृतिक और आवश्यक तत्व है। यह सभी दागों को साफ करने और हटाने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है। बेकिंग सोडा को एंटी डैंड्रफ शैम्पू के साथ इस्तेमाल करने से सबसे प्रभावी परिणाम प्राप्त होते हैं। इसके अलावा इस शैम्पू में सेलेनियम सल्फाइड होता है जो बालों के रंग को फीका करने के लिए जाना जाता है।
इसे जरूर पढ़े:Expert Tips: सर्दियों में डैंड्रफ और झड़ते बालों का इलाज इन 3 घरेलू नुस्खों से करें
Recommended Video
कैसे करें इस्तेमाल
- बेकिंग सोडा और एंटी-डैंड्रफ शैम्पू को 1: 1 के अनुपात में लें।
- उन्हें एक साथ मिलाएं और अपने बालों में लगाएं। इस मिश्रण को 5 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
- 5 मिनट बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- हफ्ते में दो बार कम से कम एक महीने तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।
- बहुत जल्द ही बालों का परमानेंट कलर फीका होने लगेगा।
वेनेगर का इस्तेमाल
प्राकृतिक रूप से बालों से परमानेंट हेयर कलर हटाने का एक और तरीका सिरके का उपयोग करना है। इसके लिए व्हॉइट वेनेगर या एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें। सिरके में मौजूद एसिड स्कैल्प और प्राकृतिक बालों को नुकसान पहुंचाए बिना बालों से हेयर कलर को हटा देता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- 4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और 1 कप पानी का मिश्रण बनाएं, फिर इससे अपने बालों को भिगोएं।
- बालों को 15 से 20 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक लें।
- 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार कम से कम एक महीने के लिए दोहराएं।
जैतून का तेल
आप जैतून का तेल एक प्राकृतिक घटक के रूप में उपयोग कर सकती हैं जो परमानेंट हेयर कलर के डार्क शेड्स को जल्द ही हल्का कर देता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में जैतून का तेल लें और हल्का गुनगुना कर लें।
- अपने बालों में हलके हाथों से गुनगुने जैतून के तेल की मालिश करें।
- इस तेल को बालों में अच्छी तरह से काम करने दें।
- तेल को समान रूप से जड़ों में और बालों के नीचे तक वितरित करें।
- अपने सिर को एक शॉवर कैप से ढक लें और तेल को लगभग 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
- इस उपाय को हफ्ते में तीन बार करें बहुत जल्द ही बालों का परमानेंट कलर फीका नज़र आने लगेगा।
विटामिन सी का इस्तेमाल
विटामिन सी उन लोगों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है जो अपने बालों को डार्क शेड में रंगते हैं और इसे जल्दी से हटाना चाहते हैं। इसमें एसिड होता है जो कलर के अणुओं को ढीला करते हुए हेयर डाई को ऑक्सीडाइज़ कर सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- गर्म पानी में विटामिन सी की गोलियां डालें। फिर आप इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
- बालों शॉवर कैप पहनें और इसे लगभग एक घंटे के लिए अपने बालों पर सेट होने दें।
- अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से गुनगुने पानी से धोएं।
- उपरोक्त विधि हेयर कलर हटाने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।
खीरे का जूस और दही
खीरे का जूस और दही भी हेयर कलर को लाइट करने का काम करता है। इसे बालों पर अप्लाई करने से बालों की चमक भी बरकरार रहती है।
कैसे करें इस्तेमाल
- एक खीरे को कदूकस करके इसका जूस निकाल लें और एक कटोरी दही में मिक्स करें।
- बालों पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से अप्लाई करें और शॉवर कैप से बालों को ढक लें।
- आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो या तीन बार आजमा सकती हैं।
- कम से कम एक महीने तक ये प्रयोग करने से बालों का कलर फीका होने लगेगा।
यहां बताए सभी नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन संवेदनशील बालों पर इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and unsplash