हम सब अपनी शादी को लेकर कई तरह के सपने देखते हैं। हम अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए कई दिन पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। हम अपने आउटफिट से लेकर फुटवियर तक का ध्यान बहुत अच्छे से रखते हैं। ऐसे में हम अपने चेहरे का भी बखूबी से ध्यान रखते है, लेकिन हममें से जिन लोगों की ड्राई स्किन हैं उन्हें सबसे ज्यादा समस्या आती है क्यों कि ड्राई स्किन ज्यादा हाइड्रेट नहीं रहती है। जिसकी वजह से चेहरे पर खुजली होने लगती है और रेडनेस आने लगती है। ऐसे में हमें अपनी स्किन के लिए होममेड स्क्रब ट्राई करना चाहिए। इससे ब्राइड्स के चेहरे पर ग्लो भी आएगा और कोई दिक्कत भी नहीं होगी। आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट छाया आनंद जी से इन्हें बनाने का तरीका।
चोकर, ग्लिसरीन से बनाएं स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चोकर
- 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
- 1 बड़ा चम्मच आलू का रस
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में चोकर को ले लें।
- फिर इसमें आलू का रस और ग्लिसरीन को डालकर मिला लें।
- इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर लें।
- लीजिए बन गया आपका होममेड स्क्रब।
लगाने का तरीका
- इसको लगाने के लिए आप इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों की मदद से मसाज करें।
- आप ऐसा कम से कम 5 से 10 मिनट तक करती रहें।
- इसके बाद नार्मल पानी से चेहरा साफ कर लें।
- ऐसा आप हफ्ते में करीब 3 बार तक कर सकती हैं, आपको असर दिखने लगेगा।
Recommended Video
स्क्रब के फायदे
आटे का चोकर एक बहुत अच्छा एक्सफोलिएट होता है। यह आपके डेड स्किन को रिमूव करने में बहुत मदद करता है। साथ ही आटे का चोकर आपकी स्किन की टैनिंग को भी दूर करने में सहायता करता है। अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे आपके दाग -धब्बे भी कम हो जाएंगे। आप अगर इससे स्क्रब करेंगी तो त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और इससे आपकी त्वचा में जो एजिंग स्पॉट्स या झाइयां हो रही हैं, वे हल्की पड़ने लग जाएंगी। इसके साथ ही इसमें आलू का रस और ग्लिसरीन मिली होती है जो चेहरे से कालापन और झाइयां कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें : बेदाग त्वचा पाने के लिए लगाएं गुड़हल के पत्तों से बना फेस पैक, जानें तरीका
ये भी रखें ध्यान
- ध्यान रहें कि चेहरे को तेजी से स्क्रब नहीं करना है, क्यों कि चोकर हार्ड होता है जिसके कारण त्वचा का छिलने का खतरा रहता है।
- आप ज्यादा देर तक स्क्रब न करें क्योंकि अगर ये पूरी तरह सूख जाएगा, तो आपकी स्किन और ड्राई हो सकती है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसी आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
pic credit:freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।