हमारे चेहरे और गर्दन की तरह, हमारे हाथ लगातार धूप और प्रदूषण के संपर्क में रहते हैं, जिसके कारण हाथों में टैनिंग होने लगती है। हाथों की चमक गुम हो जाती है और हमारे हाथ डल दिखने लगते हैं। इसके लिए आप पार्लर के चक्कर लगाती हैं और फिर मैनीक्योर करने से आपकी त्वचा को स्वस्थ दिखने में मदद मिलती है, लेकिन यह कुछ ही समय का हल है।
हाथों की देखभाल के लिए सिर्फ मैनीक्योर करवा लेना काफी नहीं है। घर पर भी अपने हाथों की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है। आप घरेलू सामग्री से कुछ पैक्स बनाकर अपने हाथों पर लगा सकती हैं और खूबसूरत और कोमल हाथ पा सकती हैं। आइए आपको इस आर्टिकल में कुछ शानदार होममेड पैक्स के बारे में बताएं।
इसे भी पढ़ें : तेज धूप से हाथों का रंग पड़ गया है काला तो बड़े काम आएंगे ये नुस्खे
बेसन और कच्चे दूध से बनाएं पैक
बेसन टैनिंग को दूर करने में मदद करता है और इससे त्वचा पर ग्लो भी आता है। यह त्वचा से डेड स्किन को भी हटाता है और नमी वापस लाता है। वहीं, कच्चे दूध से गंदगी दूर होती है और इससे स्किन को जरूर पोषण भी मिलता है। हाथों की डलनेस को दूर करने के लिए यह अच्छा पैक है। टमाटर पोर्स को डीप क्लीन करता है। इसके साथ ही, टमाटर डार्क स्पॉट्स को भी हल्का करने और रंगत सुधारने में मदद करता है।
सामग्री-
- 1 चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1 टमाटर का रस
क्या करें-
- सबसे पहले इन सभी सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- अब इस तैयार पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं और पैक को सूखने तक लगा रहने दें।
- एक बार जब यह सूख जाए तो आप अपने हाथ धो सकते हैं।
- इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं। इसे लगाने के बाद एक सॉफ्ट ग्लो देखेंगे।
दही और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं पैक
दही का काम आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ नमी को लॉक करना होता है। इसके साथ ही यह स्किन टोन में सुधार करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। दही स्किन को धूप से होने वाले डैमेज से बचाती है। मुल्तानी मिट्टी एक्सफोलिएशन का काम कर आपकी त्वचा से गंदगी हटाती है। यह त्वचा को गहराई से साफ करती है और पसीना के साथ-साथ अशुद्धियों को दूर करती है।
सामग्री-
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
क्या करें-
- एक छोटी कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, दही और हल्दी डालकर मिला लें।
- अब इस पैक को अपने हाथों पर अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- निर्धारित समय के बाद अपने हाथों को स्क्रब करें और नॉर्मल पानी से धो लें।
- इस पैक को आप हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं।
टमाटर, नींबू और ऑलिव ऑयल से बनाएं पैक
रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए यह पैक काम कर सकता है, क्योंकि ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन-ई और मॉश्चराइजिंग गुण स्किन को नमी प्रदान करते हैं। यह त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। टमाटर से त्वचा में निखार आता है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करने में मदद करते हैं और नींबू दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
सामग्री-
- 1 छोटे टमाटर पल्प
- 1 छोटा चम्मच नींबू
- 1 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल
क्या करें-
- सबसे पहले एक छोटे बाउल में टमाटर का पल्प, नींबू और ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें।
- इसे अपने हाथों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रहने दें।
- इसके बाद वेट वाइप की मदद से अपने हाथों को साफ कर लें।
- अगर आपको हाथों में तेल महसूस हो तो उसे साफ करने की जगह मालिश करते हुए रहने दें।
- इस पैक को हफ्ते में 1 बार लगाने से आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
Recommended Video
मुलायम और खूबसूरत हाथ पाना इतना भी मुश्किल नहीं है। कोमल हाथों के लिए इन घरेलू उपचारों का उपयोग करके कुछ ही दिनों में आप अच्छे रिजल्ट पा सकती हैं।
हमें उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ब्यूटी से जुड़ी ऐसी जानकारी पाने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।