अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम आए दिन हम अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करते हैं। बेस्ट ब्राइडल ऑउटफिट चुनने के बाद बारी आती है मेकअप आर्टिस्ट को चुनने की। आजकल वैसे तो आपको कई मशहूर और हुनर से भरे मेकअप आर्टिस्ट मिल जाएंगे, लेकिन आपके बजट और स्टाइल के हिसाब से किस तरीके का मेकअप आर्टिस्ट आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह बात जानना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं नोएडा के कुछ ऐसे मशहूर मेकअप आर्टिस्ट्स के बारे में जो आपकी जगह पर आकर मेकअप कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट्स के बारे में।
मेकओवर बाई स्तुति
View this post on Instagram
बता दें कि स्तुति ज्यादातर डेस्टिनेशन वेडिंग पर जाना पसंद करती हैं। साथ ही यह एच.डी मेकअप, सेलिब्रिटी मेकअप और एयरब्रश मेकअप करना जानती हैं। इनका पर्सनल मेकअप स्टाइल न्यूड और सटल मेकअप है। बता दें कि इनका ब्राइडल मेकअप चार्ज करीब 20000 रुपये से शुरू होते हैं, जो कि करीब 25000 रुपये तक हैं। इसमें से एच.डी मेकअप के 20000 रुपये, सेलिब्रिटी मेकअप के करीब 22000 रुपये है और एयरब्रश मेकअप के 25000 रुपये है। (फॉयल आईशैडो लगाने के आसान तरीके)
इसे भी पढ़ें : ये हैं चंडीगढ़ के टॉप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट, जानें इनसे जुड़ी पूरी जानकारी
मोनिका चिकारा मलिक
View this post on Instagram
मोनिका का पर्सनल स्टाइल चेहरे को नेचुरल फीचर को एन्हांस करना है। साथ ही इन्हें आई मेकअप में भी नैचुरल टच रखना बेहद पसंद है। बता दें कि इनका ब्राइडल मेकअप चार्ज करीब 25000 रुपये से शुरू है। साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरान हमें बताया कि वे अपने क्लाइंट्स के लिए मेकअप करते समय यह ध्यान रखती हैं कि क्लाइंट के असल फीचर किस तरह से मेकअप द्वारा हाइलाइट किए जा सकते हैं और बेस मेकअप को कैसे ड्युई लुक देना है ताकि उनका मेकअप स्मूथ और शाइनी नजर आए। (दिन के फंक्शन में ऐसे करें ग्लिटर का इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ें : ये आसान टिप्स आपके बेस मेकअप को बनाएंगी सर्दियों में भी क्रीजलेस
ग्लैमर बाई शिल्पी
View this post on Instagram
शिल्पी मेंदिरत्ता करीब 4 साल से मेकअप इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। बता दें कि यह एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट एक्सपर्ट हैं जो अपने क्लाइंट्स के लिए सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप करना ज्यादा पसंद करती हैं ताकि उनका चेहरा अलग सा न नजर आए। इनका ब्राइडल चार्ज करीब 15000 रुपये से शुरू होता है और करीब 22000 रुपये तक रहता है। इसमें से आस पास के इलाकों के लिए एच.डी मेकअप के चार्ज 15000 रुपये है और एयरब्रश मेकअप करीब 22000 रुपये है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये नोएडा के कुछ मशहूर ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।