मानसून का मौसम आ चुका है। वैसे तो यह बहुत ही सुहावना मौसम होता है, मगर अपने साथ यह उमस भी लेकर आता है। उमस की वजह से त्वचा बहुत अधिक प्रभावित होती है। इसी मौसम में स्किन रैशेज, पिंपल्स और फोड़ा और फुंसी की समस्या होती है। कई महिलाओं का तो रंग भी उमस के मौसम में डल हो जाता है, वहीं कई लोगों को इस मौसम में स्किन टैनिंग भी हो जाती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप मानसून के मौसम में अपनी त्वचा की एक्सट्रा केयर करें।
इस विषय पर हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, 'दरअसल, इस मौसम में उमस के कारण स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। इसलिए त्वचा पर उमस से बनने वाले ऑयल की परत जमा होने लगती है। जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उन्हें इस मौसम में बहुत ही ज्यादा समस्या होती है। ऐसे में अतिरिक्त तेल को त्वचा पर से हटाने के लिए आपको कुछ घरेलू उपायों की मदद लेनी चाहिए। यह उपाय सेफ भी होते हैं और इन पर पैसे भी नहीं खर्च होते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: मुरझाए चेहरे को चमकाएं, घर में आसान स्टेप्स में करें 'गुड़हल के फूल से फेशियल'
मुल्तानी मिट्टी
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच आलू का रस
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, बेसन, आलू का रस, गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर उबटन की तरह लगाएं।
- आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे की मसाज करें और 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- बाद में इसे रगड़ते हुए चेहरे से उतारें और पानी से मुंह को साफ कर लें।
- इस घरेलू उपचार के बाद आपको चेहरे पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए।

ग्रीन-टी का पानी
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच ग्रीन-टी का पानी
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच खीरे का रस
विधि
- ग्रीन-टी को गरम पानी में डालें और ठंडा होने पर उसमें गुलाब जल, नींबू का रस और खीरा मिक्स कर दें।
- अब सुबह उठते ही इस मिश्रण से चेहरे को क्लीन करें।
- आप रात में सोने से पहले भी इस मिश्रण को चेरह पर लगा कर सो सकती हैं।
- पूनम जी कहती हैं- 'इस होममेड फेस क्लींजर से पोर्स का साइज भी कम होता है।'

एलोवेरा जेल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
- सुबह उठने के बाद और चेहरे को पानी से साफ करने के बाद भी आप इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा मॉइस्चराइजर भी रहती है और अतिरिक्त ऑयल भी साफ हो जाता है।
कॉफी स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच कॉफी
विधि
- कॉफी और दूध को मिक्स करें। आपको इसे रफली मिक्स करना है।
- इसके बाद इस मिश्रण से चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता स्क्रब करें।
- यदि आप रोज 2 मिनट इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करेंगी तो आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर देखें और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।