हमारे लिए मेकअप करना बहुत आसान है, लेकिन इसे साफ करने में काफी दिक्कत होती है, खासकर ठंड में। हमें मुंह धोने में आफत आती है क्योंकि सर्दियों में वैसे भी हमारा ठंडे पानी में हाथ डालने का मन ही नहीं करता है। पर शायद आप लोगों को मालूम नहीं है, लेकिन पानी से मेकअप हटाने का तरीका काफी गलत है।
जी हां, आपने सही पढ़ा... मेकअप हटाने से पहले हमें मेकअप साफ करना होता है और फिर मुंह धोकर मॉइस्चराइज करना होता है। हालांकि, इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि कुछ महिलाएं मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये केमिकल से भरपूर होते हैं और काफी महंगे भी।
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे इंग्रेटिएट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से मेकअप को आसानी से हटा सकती हैं, आइए जानते हैं।
नारियल का तेल
ठंड में हम सभी नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी मदद से मेकअप को साफ किया जा सकता है। जी हां, नारियल का तेल न सिर्फ कुकिंग में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि इसके कई सारे ब्यूटी बेनिफिट्स भी हैं। इसके लिए हमें कुछ नहीं करना है बस नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
कैसे करें?
- मेकअप हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल निकालें।
- फिर 2 से 3 बूंद गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब एक कॉटन बॉल की मदद से अपना मेकअप साफ करें।
एलोवेरा जेल आएगा काम
इस पौधे के चमत्कारी फायदों के बारे में तो आप जानती ही हैं। इसलिए कई लोग एलोवेरा अपनी डाइट में शामिल करते हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल मेकअप को साफ करने के लिए किया जा सकता है।
इससे न सिर्फ आपका चेहरा साफ हो जाएगा बल्कि मेकअप भी आसानी से हट जाएगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
कैसे करें?
- सबसे पहले एक बाउल में एक 1 चम्मच एलोवेरा जेल निकाल लें।
- आप चाहें तो इसमें बादाम का तेल भी मिक्स कर सकती हैं।
- ऐसा करने के बाद रुई की मदद से मेकअप हटाना शुरू करें।
- आप देखेंगी कि मेकअप बिल्कुल साफ हो गया है।
विंटर क्रीम आएगी काम
सर्दियों में हम सभी कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते ही हैं। मगर क्या आपको पता है हम इसकी मदद से मेकअप भी साफ कर सकते हैं। कहा जाता है कि कोल्ड क्रीम बिल्कुल मेकअप रिमूवर की तरह काम करती है, जिसका इस्तेमाल हम नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।
कैसे करें?
- इसके लिए बस आपको थोड़ी-सी कोल्ड क्रीम लेनी है और अपने चेहरे पर लगानी है।
- फिर एक कॉटन बॉल की सहायता से क्रीम को साफ करना है।
- बस क्रीम के साथ-साथ मेकअप खुद साफ हो जाएगा।
मेकअप हटाने के बाद करें ये काम
अगर आपने अपना मेकअप धीरे से हटा लिया है, तो आप किसी भी टोनर, मॉइश्चराइजर या सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसे आप उपयोग करना चाहती हैं। इससे चेहरा बिल्कुल फ्रेश और खिला-खिला नजर आएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- विंटर में मेकअप करते समय इन ट्रिक्स की लें मदद
इन आसान स्टेप्स से आप अपना मेकअप साफ कर सकती हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और आगे शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।