बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट एवं टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक की खूबसूरती के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं के बीच रुबीना दिलाइक के मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करने का काफी क्रेज देखा जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि रुबीना बेहद साधारण और लाइट मेकअप कैरी करती हैं, जो उन पर बेहद अच्छा लगता है।
अगर आपको भी रुबीना दिलाइक के मेकअप लुक्स पसंद आ रहे हैं तो आप भी इन्हें रीक्रिएट कर सकती हैं। जिस तरह का लाइट मेकअप रुबीना दिलाइक करती हैं, उसे आप लंच डेट पर कैरी कर सकती हैं।
तो चलिए हम आपको रुबीना दिलाइक के 3 आसान और जल्दी से हो जाने वाले मेकअप लुक्स के बारे में बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो देखें बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलाइक के ये लुक्स
नो मेकअप आई लुक के साथ पिंक लिप्स
आजकल नो मेकअप आई लुक काफी फैशन में है। जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस मेकअप लुक में आंखों का मेकअप नहीं किया जाता है। मगर ऐसा नहीं कि इस तरह के मेकअप में आपको आंखों पर ध्यान नहीं देना है। नो मेकअप आई लुक में भी आपको आंखों पर प्राइमर लगाना है और कंसीलर से आंखों के काले घेरे को कवर करना है। साथ ही आपको पलकों पर ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाना चाहिए।
इसके साथ ही आपकी आंखों का मेकअप पूरा हो जाता है। इस तस्वीर में भी रुबीना दिलाइक ने भी नो मेकअप आई लुक को फॉलो किया है। इस लुक के साथ रुबीना ने होंठों पर पिंक लिपस्टिक लगाई है। डे लंच पार्टी के लिए आप भी इस मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं।अगर आपका स्किन टोन फेयर है या वीटिश है तो आप इस मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं।
डार्क आई ब्रो मेकअप लुक
इस तस्वीर में रुबीना दिलाइक ने डार्क आई ब्रो मेकअप लुक कैरी किया हुआ है। इस मेकअप लुक को आप भी अपनी लंच डेट पर कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि डार्क आई ब्रो मेकअप आपको यूथफुल लुक देता है और आंखों को हाइलाइट करता है। इसके लिए बाजार में आपको अच्छी ब्रांड्स में आईब्रो हाइलाइटर्स मिल जाएंगे।
आमतौर पर बजार में आपको ब्लैक और डार्क ब्राउन कलर के आईब्रो हाइलाइटर्स मिल जाएंगे। बेस्ट है कि आप डार्क ब्राउन कलर को ही चुने क्योंकि यह आपकी आईब्रोज को नेचुरल लुक देगा। रुबीना ने इस मेकअप लुक के लिए पिंक लिप्स और पीच ब्लशऑन कैरी किया है, जो उन्हें यूथफुल लुक देता है।
इसे जरूर पढ़ें: एसेसरीज के जरिए क्रिएट करना है खुद का स्टाइल तो देखें बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक के यह ईयररिंग्स लुक
न्यूड आई डार्क लिप्स मेकअप
न्यूड आई मेकअप करने के लिए जरूरी है कि आप पहले इस मेकअप के बेसिक को समझे। न्यूड मेकअप में त्वचा से मिलते हुए शेड्स का यूज किया जाता है। स्किन टोन के साथ-साथ यह शेड्स बदलते रहते हैं। अगर आप एक परफेक्ट न्यूड आई मेकअप लुक चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन कलर टोन को समझें और उसके अनुसार ही फाउंडेशन से लेकर आई शेड्स और लिपस्टिक तक को चुने।
Recommended Video
रुबीना दिलाइक का स्किन टोन पिंक बेस्ड है और इसलिए इस तस्वीर में उन्होंने न्यूड आई लुक के लिए लाइट ब्राउन आई शेड को कैरी किया है। इसके साथ ही रुबीना ने डार्क ब्राउन लिपस्टिक और पिंक ब्लश ऑन लगा कर अपने मेकअप लुक को पूरा किया है। लंच डेट के लिए यह मेकअप लुक भी अच्छा है। खासतौर पर अगर आप डार्क लिपस्टिक पसंद करती हैं और आपकी स्किन टोन भी पिंक बेस्ड है तो आप इस मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं।
आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स एवं मेकअप टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।