Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Travel Bags In India: इन अट्रैक्टिव लाइटवेट बैग्स पर अब टिकेगी हर किसी की नजर

    Travel Bags In India: देखने में काफी अट्रैक्टिव हैं यह ट्रैवल बैग और साथ ही कैरी करने में भी नहीं होगी अब कोई परेशानी। 
    author-profile
    • Jyoti Singh
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-03,14:55 IST
    Next
    Article
    best bag

    Travel Bags In India: घूमने जाने का प्लान बनाने से पहले मन में कपड़े रखने के लिए Travelling Bag का ख्याल आता है। ऐसे में अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे है और उसके लिए आप एक क्लासिक दिखने वाले दमदार TravelBag की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Travel Bags In India की जानकारी लेकर आए हैं। इन सभी बैग्स में आप अपना काफी सारा सामान आराम से कैरी कर सकेंगी। तो आइए जानते हैं इन बैग्स के बारे में।

    ये सभी Travel Bags कैरी करने में काफी कम्फर्टेबल होते हैं जिन्हें आप अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े ट्रिप पर आराम से ले जा सकती हैं। यह बैग बहुत मजबूत फैब्रिक से बना है, जो टिकाऊ है। ये आपकी पीठ पर बैकपैक की तरह रहते हैं, जिससे आपके मूवमेंट में कोई डिस्टर्बेंस नहीं होता और आप आराम से घूम-फिर सकती हैं।

    Travel Bags In India: ये अट्रैक्टिव बैग को कैरी करना है आसान 

    यूं तो मार्केट में कई तरह के अलग-अलग बैग मिलते हैं लेकिन दिक्कत यह होती है कि आपके ट्रिप के हिसाब से कौन सा बैग सही रहेगा। यहां बताए गए ये सभी Travel Bags प्रीमियम क्वालिटी के हैं, जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही यह Travel Bag Price आपके बजट में भी फिट होगा।

    Fur Jaden Travel Bags

    Fur Jaden Travel Bags

     

    यह एक हाइकिंग Travelling Bag है जो शू कम्पार्टमेंट के साथ आता है। इसका एर्गोनोमिक डिजाइन इसे कैरी करने में आसान बनाता है। इस TravelBag की खास बात यह है कि इसे लड़के और लड़कियां दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ये बैग्स काफी ट्रेंड में हैं। इसके अंदर इतनी जगह है कि इसमें आप आराम से अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकती हैं। वही ये Travel Bags In India की लिस्ट में आते है। Fur Jaden Travel Bags Price: Rs 839

    POLESTAR Travel Bags

    POLESTAR

    यह 44 लीटर हाइकिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग Travel Bags है। इसमें आपको मल्टीपल कम्पार्टमेंट मिल रहे हैं। यह बैग वाटर रेसिस्टेंट है। पॉलिएस्टर से बना होने के कारण यह बहुत मजबूत है। इसे कैरी करने में काफी कंफर्टेबल है। इस बैग में 2 साइड मेश पॉकेट है। साथ ही यह Travel Bag Price आपके बजट में भी फिट होगा। POLESTAR Travel Bags Price: Rs 849

    Gear Travel Bags

    Gear Travel Bags

    इस डफल TravelBag का माप 74 सेमी है, जिस आप आराम से कैरी कर सकती हैं। आप इसे हाइकिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी साथ ले जा सकती हैं। वही ये Travel Bags In India की लिस्ट में आते है। इस बैग की खास बात यह है कि इसे लड़के और लड़कियां दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोल्डर Travelling Bag वाटर रेज़िस्टेंट है। Gear Travel Bags Price: 540

    TRAWOC Travel Bags 

    TRAWOC Travel Bags

    अगर आपने लंबे समय तक घूमने का प्लान किया है तो यह Travel Bags आपके लिए बेस्ट साबित होगा। इस बड़े बैग में आप अपना काफी सारा सामान आराम से कैरी कर सकेंगी। यह बैग देखने में स्मार्ट, ट्रेंडी और स्टाइलिश है। बड़ा होने के बावजूद इसे कहीं भी ले जाने में सहूलियत होती है। साथ ही यह Travel Bag Price आपके बजट में भी फिट होगा। TRAWOC Travel Bags Price: 2,380

    TRAWOC Travel Bags

    TRAWOC Travel Bag

    नेवी ब्लू में मिल रहे इस अट्रेक्टिव TravelBag को आप आराम से कैंपिंग हाइकिंग ट्रेकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके जरूरी समान को रखने के लिए बेस्ट है। वही ये Travel Bags In India की लिस्ट में आते है। यह बैग 55 लीटर का है। इस बैग में आप अपना लैपटॉप भी रख सकती हैं। ये Travelling Bag वाटरप्रूफ हैं, जो आपके समान को गर्मी, बारिश से बचाते है। TRAWOC Travel Bags Price: Rs 1,417

    Image Credits: Pexels, canva

     

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi