Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Best Travelling Backpack: आपके सफर के हमसफर हैं American Tourister से लेकर Genie तक के ये बैग

    Best Travelling Backpack: American Tourister से लेकर Genie तक ये बैग देंगे स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्टेबल फील 
    author-profile
    • Jyoti Singh
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-24,15:10 IST
    Next
    Article
    best travel Backpack

    Best Travelling Backpack: लड़कियां हमेशा अपने जरूरी सामना को अपने साथ कैरी करना पसंद करती हैं। वह अपना सामान रखने के लिए एक बैग साथ रखती है। कई लड़कियां अपने साथ हैंड बैग रखती हैं तो कई लड़कियां Travelling Bag के साथ खुद को फ्री रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन Backpack For Women की तलाश में हैं, जिसे आप आराम से अपने साथ कहीं भी ले जा सकें। तो हम आपके लिए स्टाइलिश और दमदार बैकपैक की जानकारी लेकर आए हैं।

    Travelling Backpack के इस एक्सक्लूसिव कलेक्शन में आपको एक से एक बेहतरीन डिजाइन के लेटेस्ट बैग मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं। ये सभी बैगपैक मजबूत और प्रीमियम क्वालिटी मटीरियल से बने हैं, जो लंबे समय तक चलते हैं। तो आइए जानते हैं इन Women Backpack के बारे में।

    Best Travelling Backpack: ये बैग देंगे स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्टेबल फील 

    अगर आपको अपने डेली रूटीन को बनाए रखने के लिए एक बैकपैक की जरूरत है तो यहां बताए गए सभी बैग आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। इन सभी Backpack For Women में अच्छा स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपना पूरा चेहरा आराम से रख सकती हैं। इन Travelling Bag की खास बात यह है कि इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इनको कैरी करते समय आपको दर्द और थकान जैसा कुछ भी महसूस नहीं होता है।

    uppercase Travelling Backpack

    uppercase Travelling Backpack

     

    यहां देखे 

    ये 17L Women Backpack है, जिसमें आप आसानी से अपना सारा सामान कही भी ले जा सकती हैं। यह वाटर रिपेलेंट बैग रेनप्रूफ जिपर के साथ मिल रहा है। इस Travelling Backpack की खास बात ये है की इस बैग को आराम से लड़के और लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते है। ये रिंकल फ्री बैग काफी पॉलिएस्टर से बना है। साथ ही ये काफी टिकाऊ है। uppercase Travelling Backpack Price: Rs 1,100

    American Tourister Travelling Backpack

    American Tourister Travelling Backpack

    यहां देखे 

    ये 32 लीटर अमेरिकन टूरिस्टर बैग देखने में काफी क्लासी लगता है, जिसे आप स्कूल, कॉलेज और ट्रैवल करते टाइम भी आराम से कैरी कर सकती हैं। इस कैजुअल Best Travelling Backpack में आपको काफी स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपनी जरूरत का सारा सामान आराम से कही भी ले जा सकती हैं। वही इस Travelling Bag को इस्तेमाल करते समय आपको पीठ दर्द या थकान जैसा कुछ महसूस नहीं होगा। American Tourister Travelling Price: Rs 1,199

    motherly Travelling Backpack

    motherly Travelling Backpack

    यहां देखे 

    इस Backpack For Women में आपको एक लैपटॉप कम्पार्टमेंट मिलता है।  साथ ही ये पनरोक ऑक्सफोर्ड फैब्रिक से बना है, जो इसे काफी टिकाऊ बनाता है। यह Women Backpack आपको 25 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल रहा है। इस Travelling Backpack को लड़के और लड़कियां दोनों अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  वही ये बजट फ्रेंडली भी है। motherly Travelling Backpack Price: Rs 1,715

    FUR JADEN Travelling Backpack

    FUR JADEN Travelling Backpack

    यहां देखे 

    यह चोरी से सुरक्षा देने वाला नंबर लॉक Travelling Bag है, जो आपको 15.6 इंच लैपटॉप कम्पार्टमेंट के साथ मिल रहा है। वही इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और ऑर्गनाइज़र पॉकेट उपलब्ध है। इस Best Travelling Backpack में आपको गद्देदार कंधे पर पट्टियां मिल रही है, जिसकी वजह से आपको इसे कैरी करने में कोई दिक्क्त नहीं होती है। FUR JADEN Travelling Backpack Price: Rs 689   

    Genie Travelling Backpack

    Genie Travelling Backpack

    यहां देखे 

    नायलॉन से बना ये 16 इंच का Backpack For Women काफी मजबूत है, जो लम्बे समय तक चलता है। इस Travelling Bag को आप आराम से कॉलेज, स्कूल या फिर ऑफिस भी कैरी कर सकती हैं। यह ट्रेंडी Travelling Backpack काफी लाइट वेट है, जिसे आप पूरा दिन आराम से कही भी अपने साथ ले जा सकती हैं। वही ये Women Backpack देखने में अट्रेक्टिव है, जिससे आपको स्टाइलिश लुक भी मिलगा। Genie Travelling Backpack Price: Rs 760

     

     ये भी पढ़ें: Side Laptop Bags For Woman: दिखने में कूल और रखे आपके लैपटॉप को सुरक्षित

     

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi