vrishabh masik rashifal december 2025

Vrishabh Rashifal December 2025: वृषभ राशि वाले इस महीने में बड़े फैसलों को लेने से बचें, जानें क्या कहता है मासिक राशिफल

वृषभ राशि के लिए दिसंबर 2025 का महीना मिश्रित फलदायक रहेगा। करियर में मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे प्रगति के अवसर खुलेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 16:44 IST

Vrishabh Masik Rashifal: साल के आखिरी महीने दिसंबर 2025 में ग्रहों की चाल तेज़ हो रही है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन राशि में गोचर, इसी दिन पौष मास की शुरुआत, 7 दिसंबर को मंगल का धनु राशि में प्रवेश, और 16 दिसंबर को सूर्य का धनु में आना, ये चारों खगोलीय परिवर्तन वृषभ राशि की महिलाओं के लिए निजी जीवन से लेकर कामकाज, निवेश और स्वास्थ्य तक कई नए मोड़ लाने वाले हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का नवम्बर माह काराशिफल?

वृषभ राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Taurus Monthly Love Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं दिसंबर में रिश्तों को लेकर गंभीर निर्णय लेने के मूड में रहेंगी। 5 दिसंबर को गुरु के मिथुन में आने से बातों में तीखापन आ सकता है और 7 दिसंबर के बाद मंगल के प्रभाव से कुछ परिवारिक विवाद या जलन की स्थिति खड़ी हो सकती है। प्रतिबद्ध महिलाएं अपने रिश्तों में किसी बाहरी व्यक्ति की दखल से असहज हो सकती हैं, खासकर जब पति या साथी की प्रतिक्रिया अनदेखी जैसी लगे। अविवाहित महिलाओं के लिए यह समय पुराने रिश्तों की समीक्षा का है, लेकिन नए प्रस्ताव फिलहाल टालें।

उपाय: शुक्रवार को दुर्गा मंदिर में सुगंधित इत्र अर्पित करें।

2024 Tarot-scopes for all zodiac signs with the Wellness Foundry: What  message do the cards have for you..?

वृषभ राशि का मासिक करियर राशिफल (Taurus Monthly Career Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में काम से जुड़े निर्णयों में संयम रखें। गुरु का गोचर पैसों से जुड़े विचारों में चंचलता ला सकता है और 16 दिसंबर को सूर्य के धनु में जाने से वरिष्ठ अधिकारियों से मनमुटाव की संभावना भी बनती है। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए 7 से 20 दिसंबर तक का समय नेटवर्किंग के लिए बेहतर रहेगा, लेकिन अंतिम निर्णय जनवरी में आना ही उचित होगा। नौकरीपेशा महिलाएं बॉस की बातों को गंभीरता से लें। व्यापारिक महिलाएं कर्ज या पार्टनरशिप को लेकर विवादों से बचें।

उपाय: बुधवार को हरे मूंग और गुड़ का दान करें।

यह भी पढ़ें: वृषभ राशि की महिलाएं अपनी शादी में पहनें इस रंग का जोड़ा

वृषभ राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Taurus Monthly Money Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं इस माह आर्थिक मामलों में धैर्य रखें। 5 दिसंबर से गुरु का गोचर जहां एक ओर आय के नए स्रोत की सोच दे सकता है, वहीं खर्चों में भी बढ़ोतरी करा सकता है। कोई पुराना कर्ज या टैक्स से जुड़ी ज़िम्मेदारी सामने आ सकती है। गृहिणी महिलाओं को घर के सामान या बच्चों की पढ़ाई में अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ सकता है। किसी प्रॉपर्टी डील या गहनों की खरीद को 20 दिसंबर के बाद तक टालना उचित रहेगा।

उपाय: शनिवार को नीले फूल के साथ एक सिक्का पीपल के नीचे रखें।

Zodiac sign taurus on an abstract green background personification of the  elements of earth | Premium Photo

वृषभ राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Taurus Monthly Health Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं दिसंबर के महीने में गला, गर्दन और थायरॉइड से जुड़ी तकलीफों से परेशान रह सकती हैं। बदलते मौसम और ग्रह-गोचर का असर गले में खराश, टॉन्सिल की सूजन या आवाज़ बैठने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। खासकर 5 से 16 दिसंबर के बीच अत्यधिक ठंडा पानी से परहेज़ करें। तुलसी, काली मिर्च और सोंठ का सेवन लाभकारी रहेगा। आवाज़ का प्रयोग सीमित करें और प्रतिदिन कुछ समय प्राणायाम, गर्दन स्ट्रेचिंग और हल्का गायन अभ्यास गले की सेहत को बनाए रखने में सहायक रहेगा।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है वृष, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

उपाय: हर सोमवार को शिवलिंग पर मिश्री और बेलपत्र चढ़ाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;