saptahik dhanu rashifal 17 to 23 november 2025 sagittarius weekly horoscope should not do these things on amavasya

Saptahik Rashifal Dhanu 17-23 November 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या पर पुराने विचारों को बदलना क्यों है जरूरी? धनु महिलाएं सावधान!

धन लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन उसका उपयोग समझदारी से करना जरूरी रहेगा। 23 नवंबर को बुध का तुला में प्रवेश व्यापारिक महिलाओं के लिए नए अवसर लेकर आएगा।
astrozindagi
Updated:- 2025-11-14, 18:29 IST

Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह आत्मनिरीक्षण और योजना का समय है। सप्ताह के शुरुआती दिन, मासिक शिवरात्रि (18 नवम्बर) और दरश अमावस्या (19 नवम्बर) भीतर झांकने और कुछ बातों को छोड़ देने की सलाह देते हैं। मार्गशीर्ष अमावस्या (20 नवम्बर) पर पुराने विचारों को बदलने की ज़रूरत होगी। 22-23 नवम्बर को चंद्रमा का आपकी राशि में गोचर, आत्मबल को नया आधार देगा। ग्रहों की यह चाल कार्य, स्वास्थ्य, संबंध और वित्त पर अलग-अलग असर छोड़ने वाली है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

धनु राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

धनु राशि की महिलाएं इस हफ्ते पारिवारिक संवाद पर ध्यान दें। 18 नवम्बर की मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा-पाठ से घर में सौहार्द बनेगा। 19 नवम्बर को मंगल के जेष्ठा में आने से जीवनसाथी से तकरार की संभावना है। बात को बढ़ाने से बचें। अविवाहित महिलाओं के लिए सप्ताह का अंतिम भाग, खासकर 23 नवम्बर, संभावनाओं से भरा रहेगा, लेकिन जल्दबाज़ी न करें।

  • उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें और गुरुवार को केले के पेड़ में जल चढ़ाएं।

धनु राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

धनु राशि की महिलाएं नौकरी और व्यापार में स्थिरता बनाए रखें। 20 नवम्बर को सूर्य-बुध युति किसी पुराने काम को दोबारा करने का इशारा दे सकती है। नौकरी की तलाश में जुटी महिलाएं, 21-23 नवम्बर के बीच संपर्कों को टटोलें। कार्यालयीन महिलाएं 19 नवम्बर को अहंकार से बचें। व्यवसायिक महिलाएं, 22 नवम्बर को चंद्र दर्शन के दिन विज्ञापन या डिजिटल प्रचार का लाभ उठा सकती हैं।

  • उपाय: बुधवार को गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें और ‘ॐ बुधाय नमः’ का 21 बार जाप करें।

इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

saptahik dhanu rashifal 17 to 23 november 2025 sagittarius weekly horoscope should not do these things on amavasyass

धनु राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

धनु राशि की महिलाएं इस सप्ताह खर्चों को समझदारी से संभालें। 19 नवम्बर की अमावस्या के दिन किसी से उधार लेन-देन से बचें। 20 नवम्बर को मार्गशीर्ष अमावस्या पर बड़ा निवेश न करें। अंतिम दिनों में कुछ बोनस या धन लाभ की उम्मीद बन सकती है, लेकिन उसे भी संयम से उपयोग करें। 23 नवम्बर को बुध का तुला में प्रवेश, व्यापारिक महिलाओं के लिए नई योजना लाने में मदद करेगा।

  • उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं और शंख में जल भरकर घर में छिड़कें।

इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल

धनु राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

धनु राशि की महिलाएं इस सप्ताह कमर और जांघों के जोड़ में अकड़न, दर्द या जलन महसूस कर सकती हैं, खासकर 20 नवम्बर की अमावस्या के आसपास। लंबे समय तक बैठना, मोटे गद्दे पर सोना या भारी सामान उठाना टालें। पानी कम पीने से संक्रमण की आशंका हो सकती है।

  • उपाय: रोज़ सुबह गुनगुने पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर पिएं। शनिवार को किसी गरीब को सरसों का तेल दान करें और संध्या के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;