
Meen Dainik Rashifal, 01 December 2025: मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन संवेदनशील परिस्थितियों से भरा रह सकता है। गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी और शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के धार्मिक प्रभाव आपकी सोच को भीतर से झकझोर सकते हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज रिश्तों में किसी छोटी बात को लेकर बड़े उलझाव में पड़ सकती हैं। विवाहित महिलाओं को जीवनसाथी की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने की स्थिति असहज बना सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति की राय, घर के भीतर विवाद को और बढ़ा सकती है। अविवाहित महिलाएं आज प्रेम या विवाह से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले असमंजस में रहेंगी, खासकर जब परिवार की राय विरोध में हो। शुक्ल पक्ष एकादशी के धार्मिक आयोजनों में सहभागिता मन की उलझन को थोड़ी देर के लिए कम कर सकती है।
उपाय: एक चुटकी मिश्री मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें।
मीन राशि की महिलाएं आज कामकाज के क्षेत्र में चुपचाप बहुत कुछ सहन कर सकती हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश कर रही हैं, उन्हें कोई ऑफर तो मिलेगा, लेकिन उसमें पहले जैसी भूमिका या सम्मान नहीं होगा। कार्यरत महिलाओं को ऑफिस में किसी सीनियर के निर्देशों को लेकर विरोधाभासी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। खुद की राय जाहिर करने पर टकराव बढ़ सकता है। व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं आज लेन-देन को लेकर किसी ग्राहक से कड़ी बातचीत में फंस सकती हैं। मोक्षदा एकादशी पर धैर्य रखना आज सफलता से ज़्यादा जरूरी होगा।
उपाय: एक नींबू पर चार लौंग गाड़कर उसे घर के मुख्य द्वार पर रखें।

मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से उलझनों से भरा रह सकता है। पिछले दिनों किसी को दिया गया उधार आज याद आएगा लेकिन वापस मिलने की संभावना कम रहेगी। बैंक से जुड़े किसी कार्य में देरी या फॉर्म में गलती आपकी प्रक्रिया को टाल सकती है। कोई परिजन जरूरत से ज्यादा आर्थिक सलाह दे सकता है, जो आपकी स्वतंत्रता पर सवाल खड़ा करेगा। गीता जयंती के दिन धन के मामलों में कोई धार्मिक खर्च या अनजाने में किया गया दान राहत दे सकता है।
उपाय: पुराने सिक्कों को पानी में डालकर बहाएं, खर्चों में कमी आएगी।
मीन राशि की महिलाओं को आज जीभ और मुंह से जुड़ी समस्या जैसे जलन, छाले या रूखापन परेशान कर सकता है। यह आंतरिक गर्मी, अधिक चाय-कॉफी या तीखे खाने के कारण बढ़ सकता है। कुछ महिलाओं को दिनभर बात करने के कारण गले में खराश भी हो सकती है। राहत के लिए शीतली प्राणायाम करें—जिसमें जीभ को नली की तरह मोड़कर मुंह से सांस अंदर लें और नाक से छोड़ें।
उपाय: सोने से पहले गुलाब जल में रुई भिगोकर जीभ और होंठ पर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।