-1763134848117.webp)
Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह मानसिक संतुलन और परिवारिक तालमेल को संभालने का है। 17 से 19 नवम्बर तक चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है, जो पारिवारिक जिम्मेदारियों और रिश्तों को लेकर थोड़ा दबाव ला सकता है। मंगल और सूर्य का राशि परिवर्तन, साथ ही अमावस्या और शिवरात्रि, मानसिक थकान और योजना में बदलाव ला सकते हैं। 20 नवम्बर के बाद जब चंद्रमा वृश्चिक और फिर धनु राशि में आएगा, तब भावनात्मक राहत के साथ व्यावसायिक पक्ष मजबूत हो सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह अपने प्रियजनों के साथ अधिक जुड़ाव महसूस कर सकती हैं, पर साथ ही कुछ पुराने मसलों पर टकराव भी उभर सकता है। विवाहित महिलाएं 17 से 19 नवम्बर के बीच घर में किसी निर्णय को लेकर साथी से असहमति अनुभव कर सकती हैं, जिससे मन व्यथित रह सकता है।

अविवाहित महिलाएं किसी पुराने संबंध की वापसी का संकेत पा सकती हैं, लेकिन अभी भावनाओं के बजाय समझदारी से निर्णय लें। परिवार में माता या स्त्री सदस्य की सलाह पर ध्यान दें।
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें और चावल का दान करें।
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर ठोस नतीजे प्राप्त कर सकती हैं, बशर्ते 19 नवम्बर के आसपास के उतार-चढ़ाव में धैर्य बनाए रखें। नौकरी की तलाश में लगी महिलाएं 21 नवम्बर के बाद किसी नए संपर्क या साक्षात्कार की तैयारी रखें। नौकरीपेशा महिलाएं वरिष्ठों के साथ बातचीत में संयम रखें, बातों को लेकर भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक महिलाएं साझेदार से जुड़े निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करें, सप्ताह के अंत में स्थिति सुधरने लगेगी।
उपाय: शनिवार को नीले वस्त्र धारण करें और किसी बुज़ुर्ग को तिल का दान करें।
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह खर्च को नियंत्रित रखने में जुटी रहें। 19-20 नवम्बर के आसपास घरेलू या वाहन से जुड़े किसी खर्च की आशंका बन सकती है। किसी रिश्तेदार से जुड़ा उधारी या भुगतान सिरदर्द बन सकता है। निवेश के मामलों में संयम रखें, विशेषकर 18 से 21 नवम्बर के बीच किसी लालच या झांसे में न आएं। अगर आप खुद का बजट व्यवस्थित रखना चाहती हैं तो शनिवार से शुरू करें, नए दृष्टिकोण सामने आएंगे।
उपाय: शुक्रवार को सौंफ और मिश्री का दान करें और देवी लक्ष्मी की पूजा में लाल पुष्प चढ़ाएं।
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह छाती और फेफड़ों से संबंधित परेशानी अनुभव कर सकती हैं, खासकर जिनकी एलर्जी या सर्दी-जुकाम की पुरानी प्रवृत्ति है। मौसम के बदलाव के चलते खांसी और सांस में भारीपन की स्थिति बन सकती है। बहुत अधिक बात करने या ऊँची आवाज़ में बोलने से भी गला प्रभावित हो सकता है। घर के अंदर धूल से बचाव करें। भोजन में तुलसी, अदरक और हल्दी को शामिल रखें।
उपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं और शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करें।
इसे भी पढ़ें - गंगाजल में गुड़ मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से क्या होता है?
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।