
Cancer Horoscope Today, 6 October 2025: चंद्रमा आज मीन राशि में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में है। चतुर्दशी तिथि दोपहर 12:23 बजे तक रहेगी और उसके बाद पूर्णिमा लगेगी। वृद्धि योग दोपहर 1:14 बजे तक रहेगा, फिर ध्रुव योग शुरू होगा। आज का चंद्र गोचर रिश्तों की प्राथमिकताएं, कामकाज के फैसले और सेहत से जुड़ी आदतों पर खास असर डालेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं आज प्यार और रिश्तों में तीन चीजों को लेकर ध्यान देना ज़रूरी होगा—बातों को बढ़ाने से बचें, किसी से बेवजह तुलना न करें और पुरानी बातों को बार-बार याद न करें। शादीशुदा महिलाओं को अपने पार्टनर से किसी बात पर निराशा हो सकती है, लेकिन सामने से बहस की शुरुआत करने से नुकसान होगा। घर में किसी महिला सदस्य की बात चुभ सकती है। जो महिलाएं रिलेशनशिप में हैं उन्हें आज रिश्ते में अपनी तीन प्राथमिकताएं साफ करनी होंगी—आप क्या चाहती हैं, कितना वक़्त दे सकती हैं और कितना भरोसा है।
कर्क राशि की महिलाएं आज काम के मोर्चे पर तीन काम आपके दिन को आगे बढ़ाएंगे—एक अधूरा काम जो आप पिछले हफ्ते से टाल रही थीं, आज निपटा दें; दूसरा, किसी पुराने मेल या मैसेज का जवाब ज़रूरी है, वरना मौका हाथ से निकल सकता है; तीसरा, जिस काम को लेकर आप तय नहीं कर पा रही थीं, उस पर आज हां या ना तय करें। जो महिलाएं फ्रीलांसिंग या ऑनलाइन प्रोजेक्ट कर रही हैं, उन्हें दोपहर बाद काम में राहत मिलेगी। ऑफिस में किसी सीनियर से अचानक मीटिंग की बात आ सकती है, तैयार रहें।
कर्क राशि की महिलाएं पैसों के मामले में तीन फैसले आज दिन को काबू में रखेंगे—घर का जरूरी खर्च सबसे पहले करें, कोई बड़ा खर्च सिर्फ दिखावे के लिए न करें और कोई नई किस्त या ईएमआई जोड़ने से पहले दो बार सोचें। अगर आप निवेश के बारे में सोच रही थीं तो किसी जानकार से चर्चा करें, अकेले फैसला न लें। घर में किसी सदस्य की मदद के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। कोई पुराना फाइनेंशियल दस्तावेज या बीमा से जुड़ी बात आज ध्यान में आ सकती है, उसे पूरा कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

कर्क राशि की महिलाएं सेहत के मामले में तीन आदतें आज राहत देंगी—सुबह उठकर ठंडी चीज़ों से दूरी रखें, कमर और गर्दन की स्ट्रेचिंग ज़रूर करें और देर तक बैठे रहने से बचें। आज छाती में भारीपन, पीठ में अकड़न या गर्दन में जकड़न महसूस हो सकता है। ज्यादा मीठा या बासी खाना परेशानी बढ़ा सकता है। अगर आप लंबे समय से सोने का सही समय नहीं बना पाईं, तो आज से तय करें, नहीं तो थकान बनी रहेगी।
एक चुटकी चावल को लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें और आज किसी से उधार न लें। आज का लकी रंग है सिल्वर और लकी नंबर है 2।
जरूर पढ़ें- कर्क राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।