mangal asta astrological remedies

मंगल ग्रह के अस्‍त होने से Mesh Rashi के जातकों को फूंक-फूंक कर बढ़ाने होंगे कदम, पंडित जी बता रहे हैं परेशानियों को कम करने के महा उपाय

Mangal Asta 2025 का मेष राशि पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। ऊर्जा की कमी, निर्णय में भ्रम और कार्यों में बाधा बढ़ सकती है। पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा बताए महाउपाय अपनाकर परेशानियां कम करें।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 15:29 IST

ज्‍योतिष शास्‍त्र में किसी भी ग्रह के अस्‍त होने को एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण घटना माना गया है। वर्ष कोई न कोई ग्रह अस्‍त रहता है और इससे किसी न किसी राशि के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव भी पड़ता है। 1 नवंबर 2025 से 2 मई तक मंगल ग्रह अस्‍त रहेगा। सभी 9 ग्रहों में मंगल का अपना एक अलग स्‍थान है और उसके अस्‍त होने पर बहुत सारी घटनाओं का जन्‍म होता है। इस बात मंगल के अस्‍त होने से सबसे ज्‍यादा प्रभाव मेष राशि पर पड़ेगा। इसलिए हमने छिंदवाड़ा निवासी पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी से बात की। वह कहते हैं, "मंगल ऊर्जा, साहस और आत्‍मविश्‍वास का कारक होता है। यह अस्‍त हो जाए तो इससे प्रभावित राशियों के जातकों को अपने जीवन में इन सभी चीजों की कमी लगती है।"

हालांकि, मंगल के अस्‍त होने पर प्रभावित राशियों के जातक कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन की परेशानियों को कम कर सकते हैं। इस बारे में पंडित सौरभ से हमने विस्‍तार से बातचीत की है।

मंगल का अस्‍त होना क्‍या होता है?

मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। इसके अस्‍त होने से प्रभावित राशि यों को धनहानि और सेहत से जुड़ी समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा। साथ ही मंगल ग्रह के अस्‍त होने से मन अशांत हो सकता है, इसलिए आपको मानसिक तनाव रह सकता है। खासतौर पर मेष राशि के लिए मंगल का अस्‍त होना और भी ज्‍यादा हानिकारक होता है। इस पर पंडित सौरभ कहते हैं, " मंगल मेष राशि का स्‍वामि है। यदि राशि का स्‍वामि ही अस्‍त हो जाए तो, जीवन में संघर्ष तो बढ़ ही जाता है।"

इसे जरूर पढ़ें- उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में किस देवता की पूजा होती है?

mangal asta se kya hota hai

मंगल के अस्‍त होने के प्रभाव?

यदि आपकी राशि मेष है तो मंगल के अस्‍त होने से आप जीवन में कई तरह के संघर्षों से घिर सकती हैं। कुछ के बारे में पंडित सौरभ हमें बताते हैं-

  • आपके साथ सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आएगी सही निर्णय लेने में। कई बार सही निर्णय लेने के बाद भी आपके मन में संदेह होगा कि आप जो सोच रही हैं, वो सही होगा या नहीं।
  • मेष राशि के जातक मेहनती होते हैं और इसमें कोई भी शक की बात नहीं है, मगर मंगल के अस्‍त होने के बाद आप इस समस्‍या का सामना कर सकती हैं। आपको मेहनत करने के बावजूद अपेक्षा से कम ही फल मिलेगा।
  • आप अपनी ऊर्जा में भी कमी महसूस करेंगी। आप जो सोच रही हैं, उस पर वास्तिवक रूप से काम करने में आपको दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।
  • आपके कामी देरी से होंगे, जिस वजह से करियर में परेशानी आ सकती है। इससे आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ पर भी असर पड़ेगा।
  • आपके इर्द-गिर्द लोग आपकी बातों को बड़ा बनाकर, गलत तरह से उसे अन्‍य लोगों के आगे पेश कर सकते हैं। इससे आपको मानसिक तनाव होगा।
  • मंगल अस्‍त होने पर कोशिश करें कि कोई नया काम न शुरू करें। इससे वह काम बीच में ही अटक कर रह जाएगा। फिर चाहे वो आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हो या प्रोफेशनल लाइफ से।

mangal asta kab hai 2025

मंगल के अस्‍त होने पर मेष राशि के लिए महाउपाय

  • रोज बिना नागा आपको हनुमान जी का पाठ करना चाहिए। दिन में एक बार तो हनुमान चालीसा पढ़ें ही, यदि संभव हो तो 11 बार पढ़ें।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्पित करें। इससे आपको ऊर्जा प्राप्‍त होगी और काम करने की सही दिशा मिलेगी।
  • मंगल अस्‍त होने से मेष राशि के जातकों को पैसों के लेन-देन और नए वाहन की खरीदारी से बचना चाहिए।
  • मंगल को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अधिक से अधिक लाल रंग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।
  • श्री हरि विष्‍णु भगवान के मंत्र "ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः" का दिन में कम से कम 108 बार जाप जरूर करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Mangal Saal 2025: मंगल के इस साल में क्या करना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए?

यदि आप पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा बताई गई इन बातों का ध्‍यान रखती हैं, तो मंगल के अस्‍त होने पर आपके जीवन में आ रही परेशानियां कुछ कम हो जाएंगी। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;