
Mesh Saptahik Rashifal: इस सप्ताह मेष राशि की महिलाएं ग्रहों के कई महत्वपूर्ण बदलावों के बीच रहेंगी। 17 से 19 नवम्बर तक तुला में चंद्रमा का गोचर मानसिक पक्ष को प्रभावित करेगा। 19 नवम्बर को मंगल का ज्येष्ठा में प्रवेश और सूर्य का अनुराधा में आना, वहीं 20 नवम्बर को सूर्य-बुध युति, ये सभी घटनाएं निर्णयों, संवाद और कार्य की दिशा में बदलाव का संकेत देती हैं। अमावस्या और चंद्र दर्शन के साथ सप्ताह का समापन नए आरंभ की भूमिका बना सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं पारिवारिक बातचीत में स्पष्टता रखें, खासकर सप्ताह के आरंभ में जब चंद्रमा तुला में रहेगा। विवाहित महिलाएं संबंधों में किसी पुराने मसले को दोबारा चर्चा में ला सकती हैं, जिससे असहमति बढ़ सकती है। बहस से दूर रहकर बातों को स्थिरता से लें। अविवाहित महिलाएं इस सप्ताह अपने विचारों को लेकर भ्रम में रहेंगी, जिससे नए संबंधों की संभावनाएं स्थगित हो सकती हैं। 19-21 नवम्बर के बीच कोई पुराना परिचय फिर से संपर्क में आ सकता है।
उपाय: घर में तुलसी पर दीपक जलाएं और शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें।

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह निर्णय लेते समय जल्दबाजी से बचें, विशेषकर मंगल के गोचर वाले दिन। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं 22-23 नवम्बर को नए संपर्कों के ज़रिये अवसरों की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। नौकरीपेशा महिलाएं किसी सहकर्मी के व्यवहार को लेकर असहजता महसूस करेंगी, इसलिए संवाद में सयंम रखें। व्यापार कर रही महिलाएं इस हफ्ते किसी क्लाइंट या पार्टनर से निवेश या भुगतान संबंधित वार्तालाप में उलझ सकती हैं, विशेषकर 20-21 नवम्बर को।
उपाय: मंगलवार को मंदिर में लाल वस्त्र चढ़ाएं और गुड़ का दान करें।
मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह खर्च की योजना बनाकर चलें। सूर्य-बुध की युति और मंगल का गोचर आकस्मिक खर्च को बढ़ा सकता है, खासकर यात्रा या संचार से जुड़े क्षेत्रों में। पुराने लेन-देन या उधार संबंधित मामलों में रुकावट बनी रह सकती है। किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। निवेश करने का विचार कर रही हों तो 23 नवम्बर के बाद ही आगे बढ़ें। घर की मरम्मत या तकनीकी उपकरणों पर खर्च हो सकता है।
उपाय: शनिवार को काले तिल और नारियल का दान करें।
![]()
मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह माथे की त्वचा को लेकर सचेत रहें। मौसम के बदलाव या प्रदूषण के कारण रैशेज़, खुजली या दाने परेशान कर सकते हैं। हेयरलाइन के आसपास की त्वचा पर क्रीम या हेयर प्रोडक्ट का सावधानी से इस्तेमाल करें। साबुन और फेसवॉश में अधिक रसायन वाले उत्पादों से परहेज रखें। ठंडी तासीर वाली चीजें, जैसे खीरा, दही या आइसक्रीम कम लें।
उपाय: बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और चंदन का तिलक लगाएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।