mesh masik rashifal december 2025

Mesh Rashifal December 2025: इस महीने में इन 3 ग्रहों के महासंयोग से आएंगे बड़े बदलाव, मेष राशि के लोग जानें मासिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए दिसंबर 2025 का महीना करियर और भाग्य के मामले में अत्यंत शुभ रहने वाला है क्योंकि आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा जिससे रुके हुए कार्य पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 16:36 IST

Mesh Masik Rashifal: साल 2025 का अंतिम महीना कई खगोलीय परिवर्तनों के साथ प्रवेश कर रहा है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन राशि में गोचर, उसी दिन पौष मास की शुरुआत, 7 दिसंबर को मंगल का धनु राशि में प्रवेश और 16 दिसंबर को सूर्य का धनु में प्रवेश, ये चारों घटनाएं मिलकर जीवन के हर क्षेत्र में बड़ा प्रभाव डालेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या संकेत दे रहा है दिसंबर का मासिक राशिफल?

मेष राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Aries Monthly Love Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस महीने रिश्तों में दोराहे की स्थिति से गुजर सकती हैं। 5 दिसंबर से गुरु मिथुन में आते ही घर-परिवार की बातचीत में तकरार या व्यर्थ की बहस उभर सकती है। विवाहित महिलाएं खासतौर पर जब पति के साथ दैनिक जिम्मेदारियों को लेकर बात करेंगी, तो टकराव संभव है। पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मन नहीं करेगा। अविवाहित महिलाओं के लिए 7 दिसंबर के बाद का समय नए जुड़ाव या पुराने दोस्त से संपर्क के लिए उपयुक्त है, लेकिन वादों को लेकर सतर्क रहें।

उपाय: शुक्रवार को गौ माता को गुड़ खिलाएं और चांदी की अंगूठी पहनें।

2024 Tarot-scopes for all zodiac signs with the Wellness Foundry: What  message do the cards have for you..?

मेष राशि का मासिक करियर राशिफल (Aries Monthly Career Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस महीने करियर में नए लक्ष्य निर्धारित करेंगी, लेकिन स्थिरता की कमी महसूस होगी। गुरु का मिथुन में गोचर और 7 दिसंबर को मंगल के बदलाव से सोच-समझकर ही निर्णय लेना होगा। नौकरी ढूंढ रहीं महिलाएं संपर्क बढ़ाएं—पुराने संपर्कों से मौके मिल सकते हैं। जो महिलाएं ऑफिस में हैं, उनके काम की जिम्मेदारी बढ़ सकती है, लेकिन तारीफ भी मिलेगी। व्यवसायिक महिलाएं किसी सरकारी प्रक्रिया या अप्रूवल में देरी का सामना कर सकती हैं।

More For You

उपाय: मंगलवार को मसूर की दाल और बताशे किसी मंदिर में चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Mesh Rashi Ke Liye Upay: लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में बना रहता है क्लेश, तो घर के हर कमरे में रखें ये चीज

मेष राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Aries Monthly Money Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में फालतू खर्च से जूझ सकती हैं। 5 से 7 दिसंबर के बीच बड़ी खरीददारी करने का मन होगा, लेकिन थोड़ा रुकना फायदे में रहेगा। 16 दिसंबर को सूर्य के गोचर के बाद सरकारी कागजी काम या टैक्स से जुड़ी बातों में स्पष्टता आएगी। क्रेडिट कार्ड या उधार से बचें, और निवेश से पहले परिवार के बड़े सदस्य से सलाह लें।

उपाय: शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Unraveling the Enigmatic Essence of Aries: A Comprehensive Guide to  Understanding the Ram's Captivating Personality | HowStuffWorks

मेष राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Aries Monthly Health Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं दिसंबर में सिर, मस्तिष्क और चेहरे से जुड़ी परेशानियों का सामना कर सकती हैं। सिरदर्द, माइग्रेन और बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर विशेषकर 7 से 16 दिसंबर के बीच परेशान कर सकता है। ब्रिस्क वॉकिंग और सप्ताह में तीन बार 30 मिनट का कार्डियो आपको राहत देगा और रक्त प्रवाह को बेहतर करेगा। स्क्रीनटाइम कम रखें और नमक का सेवन घटाएं।

उपाय: सुबह गुनगुने पानी में तुलसी की पाँच पत्तियां डालकर पिएं।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि मेष है तो अपने रिलेशनशिप को स्ट्रोंग बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;