kumbh rashi

Saptahik Rashifal Kumbh 3-9 November 2025: कुंभ महिलाओं को मिलेंगे मौके ही मौके लेकिन सोच-समझकर लें हर फैसला, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा हफ्ता

बता दें कि 5 नवंबर को देव दीपावली और गुरु नानक जयंती जैसे शुभ पर्व हैं। 6 नवंबर से मार्गशीर्ष माह शुरू हो रहा है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि जानें कैसा रहेगा आपका पूरा हफ्ता...
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-31, 22:14 IST

Aquarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह 3 नवंबर को विश्वेश्वर व्रत और सोम प्रदोष व्रत से आरंभ होता है, 4 नवंबर को वैकुंठ चतुर्दशी, मणिकर्णिका स्नान और जैन समुदाय की कार्तिक चौमासी चौदस मनाई जाएगी। 5 नवंबर को देव दीपावली और गुरु नानक जयंती जैसे शुभ पर्व हैं। 6 नवंबर से मार्गशीर्ष माह शुरू हो रहा है और 7 को शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। 8 नवंबर को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी और 9 को कृष्ण पंचमी है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

कुंभ राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाएं सोम प्रदोष और गणाधिपा संकष्टी के प्रभाव में रिश्तों को प्राथमिकता देना चाहेंगी, लेकिन संवाद में रुकावटें आ सकती हैं।

horoscope

विवाहित महिलाओं को ससुराल पक्ष से किसी अनकहे विषय को लेकर टकराव संभव है, जबकि अविवाहित महिलाएं इस सप्ताह किसी पूर्व परिचित से जुड़ाव महसूस करेंगी। देव दीपावली के आसपास रिश्तों में कोई पुरानी बात उभर सकती है, जिससे दूरी या असमंजस बढ़ सकता है।
उपाय: बुधवार को मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाएं और मौन व्रत रखें।

कुंभ राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं को मार्गशीर्ष माह के आरंभ में करियर में स्थिरता की ज़रूरत महसूस होगी। गुरुवार और शुक्रवार को नौकरीपेशा महिलाओं को किसी वरिष्ठ सहयोगी से अप्रत्याशित सलाह या आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। नई नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं को सोमवार या शनिवार को आवेदन भेजने चाहिए। व्यवसायिक महिलाओं को शुक्र के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश के चलते ग्राहक व्यवहार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, खासकर शुक्रवार के बाद।
उपाय: शनिवार को सरसों का तेल पीपल पर चढ़ाएं और गरीबों को तिल दान करें।

इसे भी पढ़ें - इन मूलांक की महिलाएं दिल नहीं दिमाग से लेती हैं फैसला, चुटकियों में सुलझा लेती हैं हर समस्या

कुंभ राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह विशेष धन लाभ का समय तो नहीं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण से संतुलन बना रहेगा। मणिकर्णिका स्नान और कार्तिक पूर्णिमा के आसपास धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है। पर्सनल सेवाओं या गिफ्ट्स पर भी खर्चे संभव हैं। गुरुवार को कोई पुरानी फाइनेंशियल प्लानिंग फिर से ध्यान में आएगी और इस पर आगे बढ़ने का विचार होगा। किसी दोस्त को उधार देने से पहले तय करें कि वापस मिलेगा या नहीं।
उपाय: मंगलवार को मसूर की दाल का दान करें और लाल कपड़े में सिक्का बांधकर तिजोरी में रखें।

कुंभ राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं को इस सप्ताह आंतों से जुड़ी दिक्कत रह सकती है, खासकर बुधवार और शनिवार को। खानपान में अधिक ऑयली या फास्ट फूड लेने से एसिडिटी और गैस की समस्या बढ़ सकती है। नारियल पानी और सादा खिचड़ी से राहत मिलेगी। सुबह-शाम नींबू-गुनगुने पानी का सेवन फायदेमंद रहेगा। कमर के निचले हिस्से में खिंचाव हो सकता है, इसलिए कोई भी भारी काम धीरे-धीरे करें।
उपाय: गुरुवार को पीला कपड़ा मंदिर में चढ़ाएं और तुलसी के पत्ते रोज़ चबाएं।

इसे भी पढ़ें - Mulank-3 : मूलांक 3 वाली लड़कियों में होती हैं ये खूबियां, अपनी बातों से दूसरों को चुटकियों से कर सकती हैं प्रभावित

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;