Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    होली में गर्भवती महिलाओं को भूल से भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

    अगर आप गर्भवती हैं और होली खेलना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इससे आप और आपका होने वाला बच्चा सुरक्षित दोनों सुरक्षित रहेंगे। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-24,11:26 IST
    Next
    Article
    how to play safe holi during pregnancy in hindi

    इस साल होली का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। बहुत ही उत्साह के साथ हर साल यह रंगों का त्यौहार मनाया जाता है। अगर आप गर्भवती हैं और होली खेलना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप हमारे लेख में बताई गई बातों का ध्यान रखेंगी तो इससे आप और आपका होने वाला बच्चा सुरक्षित रहेंगे और खुशियों के इस त्योहार में कोई खलल नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं वो सभी जरूरी बातें। 

    1)गीली होली ना खेलें 

    tips while playing holi during your pregnancy

    अगर आप गर्भवती हैं तो आपको अबीर गुलाल से सूखी होली खेलनी चाहिए। कई लोग पानी के साथ गीली होली भी खेलते हैं। लेकिन गर्भवती महिलाओं को पानी  की होली खेलने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप पानी वाली होली खेल रही हैं तो इससे फिसलने का डर अधिक होता है। साथ ही गीली होली खेलने से स्किन एलर्जी की संभावनाएं भी अधिक हो जाती है।

    2)हर्बल रंगों से खेलें होली 

    गर्भवती महिलाओं की त्वचा काफी सेंसिटिव हो जाती है केमिकल उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए होली में आपको हर्बल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए।(होली खेलते समय बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षा की ये 5 टिप्स आएंगी बहुत काम) साथ ही आपको होली के दिन अपनी स्किन पर कोई मॉइस्चराइजर या नारियल तेल जरूर लगाना चाहिए इससे रंगों को साफ करना आसान हो जाता है।

    आपको बता दें कि बेबीसेंटर की रिपोर्ट के द्वारा यदि आप गर्भवती हैं तो हानिकारक केमिकल युक्त होली कलर्स लगाने से आपको बचना चाहिए। साथ ही इससे हानिकारक केमिकल्स स्किन के जरिए शरीर के अंदर अवशोषित नहीं होते हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- Holi Pranks: इस होली करें थोड़ी मस्ती, परिवार के साथ मिलकर खेलें ये प्रैंक्स

    3)अधिक दौड़-भाग ना करें 

    आपको होली खेलते समय अपने शरीर को अधिक झटका देने से बचना चाहिए। पहली तिमाही में अधिक भाग-दौड़ करने से गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है। आपको होली के दिन अधिक काम और स्ट्रेस लेने से बचना चाहिए इससे आपके बच्चे पर भी असर पड़ता है।

    साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर किसी जगह अन्य लोग डांस कर रहे हैं तो आपको उस स्थान में लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि डांस में थिरकने के दौरान कई बार धक्का लगने का भी डर होता है।

    इसे जरूर पढ़ें- रंगों के त्योहार होली के बारे में जानें ये रोचक बातें 

    4) खानपान का रखें ध्यान

    आपको होली में रंग खेलने के अलावा अपने खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए। आपको बहुत ऑयली खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे आपकी सेहत बिगड़ भी सकती है। (घर पर फूलों की मदद से बनाए जा सकते हैं होली के ये कलर्स, जानिए कैसे)होली पार्टी में कई लोग ड्रिंक में भी अल्कोहल मिला देते हैं इसलिए आपको इन ड्रिंक्स भी परहेज करना चाहिए।  

    5)फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें

    आपको होली के खेलते समय फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन हानिकारक रंगों से बची रहेगी। साथ ही आपको आरामदायक कपड़े ही पहनने चाहिए और जूते भी ऐसे पहनें जो फिसलते न हो।

    इन बातों का ध्यान रखकर आप आराम से अपना होली को एन्जॉय कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

    image credit- freepik 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi