बजट फ्रेंडली वैष्णो देवी यात्रा करें
Ravi Kumar Gupta
2022-01-28,15:11 IST
www.herzindagi.com
वैष्णो देवी यात्रा आप काफी सस्ते में कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास खाने-पीने और ठहरने को लेकर सही जानकारी होनी चाहिए।
सस्ती मिलेंगी चीजें
आप शायद यकीन ना करें लेकिन यहां पर आप 100-200 रुपए में एक रात ठहर सकते हैं और 50-60 रुपए में खाना भी खा लेंगे।
कैसे जाएं?
आप वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन से जाएं। अपनी सुविधानुसार ट्रेन की बुकिंग कर लें। कटरा या जम्मू दोनों में से कहीं भी उतर जाएं।
ट्रेन से कहां उतरें?
अधिकतर ट्रेनें जम्मू तक जाती हैं इसलिए यहां उतरने के बाद स्टेशन से बाहर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए वैष्णो देवी वाले स्थान तक करीब 1 घंटे में पहुंच सकते हैं।
जम्मू से कटरा का किराया
जम्मू से कटरा जाने के लिए आपको बस का किराया 50-100 रुपए देना पड़ सकता है। आप रिजर्व गाड़ी से भी जा सकते हैं।
कहां ठहरें?
कटरा पहुंचने के बाद श्राइन बोर्ड के गेस्ट हाउस जाएं। वहां पर महज 100-200 रुपए में एक बेड मिल जाएगा। आप चाहें तो होटल बुक करा लें लेकिन पैसे अधिक लग सकते हैं।
कहां खाएं?
आप कटरा में श्राइन बोर्ड के पास पहुंचने के बाद फ्रेश होने पर वहीं बगल में मात्र 50 रुपए में नाश्ता कर सकते हैं।
अर्ध्कुवारी तक कैसे पहुंचे?
अब आपको वैष्णो माता मंदिर की ओर जाने के लिए करीब 14 किमी की चढ़ाई चढ़नी होगी। इसके लिए कटरा के श्राइन बोर्ड से चढ़ाई वाले गेट तक पहुंचने के लिए ऑटो कर लें।
पिट्ठू या घोड़ा
अगर आपको पैदल चलने में दिक्कत है तो आप पिट्ठू, पालकी या घोड़ा कर लें। इस तरह आप आसानी से पहाड़ पर चढ़ पाएंगे।
अर्ध्कुवारी मंदिर के दर्शन
अर्ध्कुवारी में दर्शन के लिए आपको पर्ची कटानी होगी जो फ्री है। इसके बाद लाइन में लग जाएं। आप रात में यहां पर गेस्ट हाउस में भी ठहर सकते हैं।
सुबह चलें दर्शन करने
अर्ध्कुवारी के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अगली सुबह निकल जाएं। इसके लिए भी आपको दर्शन की पर्ची लेनी होगी।
ऑनलाइन करें बुकिंग
वैष्णो माता मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ठहरने आदि की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं।
खाने की व्यवस्था
रास्ते में खाने की पूरी व्यस्था मिलेगी। 50-60 रुपए में राजमा-चावल या छोले चावल खा सकते हैं। पानी भी फ्री मिल जाएगा। इसलिए खाने पीने का भारी बैग न ढोएं।
जाने से पहले चेक करें
वैष्णो देवी जाने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर वहां के मौसम और मंदिर खुला है या बंद इसकी जानकारी कर लें।
फोन सेवा बंद
जम्मू में आपको फोन इंटरनेट सेवा बाधित मिलेगी। इसलिए आप पहुंचने के बाद वहां के नेटवर्क प्रोवाइडर की सिम कार्ड ले सकते हैं।
इस तरह आप वैष्णो देवी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको हमारी स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करें।