प्री वेडिंग शूट : ट्राई करें ये रोमांटिक पोज


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,18:47 IST
www.herzindagi.com

    शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां बताए गए रोमांटिक फोटोग्राफी पोज को जरूर करें ट्राई।

सनसेट के समय शूट

    रोमांटिक पोज देते हुए सनसेट के समय शूट करवाएं। आपकी फोटोज काफी प्यारी आएंगी।

प्रपोज करते हुए फोटोशूट

    अपनी लेडी लव को घुटनों के बल बैठकर फूल या रिंग देते हुए पोज दें। ये शूट हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा।

कैंडल लाइट डिनर पोज

    पार्टनर के साथ समुद्र किनारे कैंडल लाइट डिनर करते हुए फोटोशूट कराएं। आपके चेहरे पर एक अजब सी खुशी कैमरे में कैद हो जाएगी।

फेयरी टेल वाला फोटो शूट

    समुद्र में शिप पर पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए प्यारा फोटोशूट कराएं।

पार्टनर का थामें हाथ

    पानी की लहरों पर अठखेलियां करते हुए पार्टनर का हाथ थामें और फोटोशूट कराएं।

लालटेन लेकर करें फोटो शूट

    ढलती शाम के समय विंटेज लालटेन लेकर पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर फोटोशूट कराएं।

फेयरी पोज

    ये पोज आप सोलो करवाएं। इस शांत और सुरम्य जगह अनंत को देखते हुए ये पोज दें।

पार्टनर को गोद में उठाएं

    पार्टनर को बाहों में भरकर गोद में उठाएं और रोमांटिक पोज दें।

प्राकृतिक नजारों के बीच फोटोशूट

    शांत समुद्र, बहती हवाएं और फूलों के साथ पार्टनर संग रोमांटिक पोज देते हुए फोटोशूट कराएं।

जंगल में साइकिल की सवारी

    पार्टनर को साइकिल की पिछली सीट पर बैठाकर जंगल की सैर करते हुए फोटोशूट कराएं।

खेत में फोटोशूट

    लहलाते सरसों के खेत में पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए फोटोशूट कराएं।

खूबसूरत इमारत के पास फोटोशूट

    पार्टनर के साथ किसी ऐतिहासिक और सुंदर इमारत के पास कपल पोज देते हुए फोटोशूट करवाएं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें