दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन
Smriti Kiran
2023-02-07,17:54 IST
www.herzindagi.com
दुनिया में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो बहुत पुराने होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से-
हेक्सहम रेलवे स्टेशन
हेक्सहम रेलवे स्टेशन पुराने स्टेशनों में से एक है। हालांकि इसकी कई बार मरम्मत की गई है। यह टाइन वैली लाइन पर मौजूद है।
लंदन ब्रिज रेलवे स्टेशन
मूल रूप से1836 में बना यह रेलवे स्टेशन बेहद शानदार है। इसकी 2009 से लेकर 2017 के बीच फिर से मरम्मत की गई, जिसमें करीब 1.25 बिलियन डॉलर खर्च किया गया।
डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन
डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन को कई बार बनाया गया है। लास्ट टाइम इस रेलवे स्टेशन की मरम्मत 2011 में किया गया। लंदन के इतिहास में यह बेहद महत्वपूर्ण है।
युस्टन रेलवे स्टेशन
यूरोप के भव्य रेलवे स्टेशनों में से एक युस्टन रेलवे स्टेशन है। 1960 में इसे दोबारा तोड़कर बनाया गया था और अब तक इशकी खूबसूरती बरकरार है।
ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन
इंगलेंड में बना यह रेलवे स्टेशन को 1830 में बनाया गया था, लेकिन अब तक यह रेलवे स्टेशन लोगों को अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
लिवरपूल रोड स्टेशन
इंगलेंड में स्थित स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन माना जाता है। इसकी स्थापना 1830 में हुई थी। फिलहाल यह एतिहासिक इमारत विज्ञान और उद्योग संग्रहालय का हिस्सा है।
Vitebsky रेलवे स्टेशन
रूसी साम्राज्य में बनाया गया यह पहला रेलवे स्टेशन है, जिसे 1837 में बनाया गया था। 20वीं सदी के बाद इसके नाम और कुछ कलाकृतियों में बदलाव किया गया है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com