अमृतसर में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
Geetu Katyal
2023-01-17,12:25 IST
www.herzindagi.com
अमृतसर का नाम सुनते ही लोगों को गोल्डन टेंपल की याद आ जाती है। हालांकी गोल्डन टेंपल के अलावा औऱ भी कई ऐसी जगह हैं जहां घूमने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए।
गोलडन टेंपल
घुमने के साथ भगवान का आर्शिवाद और स्वादिष्ट लंगर का लुत्फ उठाने के लिए आपको स्वर्ण मंदिर को एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। स्वर्ण मंदिर का प्रतिष्ठित इतिहास 400 साल पुराना है।
वाघा बॉर्डर
अमृतसर में मौजूद वाघा बॉर्डर भी आपको जरूर जाना चाहिए। यह बॉर्डर पाकिस्तान की मुख्य भूमि से पहले अंतिम भारतीय क्षेत्र है। यहां घूमने में न सिर्फ आपको मजा आएगा बल्कि नयी जानकारी भी मिलेगी।
जलियांवाला बाग
जलियांवाला बाग भारत के इतिहास में अंग्रजों के एक क्रूर कांड के लिए जाना जाता है। देश के बलिदानी वीरों का यह तीर्थ स्थल स्वर्ण मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गोबिंदगढ़ किला
गोबिंदगढ़ किला भी अमृतसर का एक ऐतिहासिक स्थल है। महाराज रणजीत सिंह ने इस किले का नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर गोबिंदगढ़ रखा था।
दुर्गियाना मंदिर
हिंदूओं का प्रसिद्ध मंदिर दुर्गियाना मंदिर स्वर्ण मंदिर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है। ये मंदिर बाहर से देखने में स्वर्ण मंदिर की ही तरह दिखता है।
स्ट्रिट फूड
स्ट्रिट फूड अमृतसर की गलियों और नुकड़ में मिलने वाले खाने का आनंद लेकर ही आपको असली स्ट्रिट फूड का स्वाद मालूम पड़ेगा। छोले कुलचे औऱ भटुरे से लेकर नान तक का लुत्फ आप कम खर्च में उठा सकते हैं।
बच्चों को ले जाएं पार्क
अमृतसर में सम सीटी जैसे कई शानदार पार्क भी हैं जहां आप बच्चों को घूमाने के लिए ले जा सकते हैं।
तो ये थी अमृतसर से जुड़ी सारी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com