सस्ते में घूमें ये विदेशी जगहें


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,22:49 IST
www.herzindagi.com

    बजट में विदेश यात्रा करना चाहती है, तो जानें भारत के पास ऐसे देशों के बारे में जहां सस्ते में ट्रिप प्लान कर सकती हैं।

नेपाल

    हिमालय की पहाड़ियों के बीच बसा ये देश नदी, झीलों और प्राकृतिक सौन्दर्य से भरा-पूरा है।

ट्रैकिंग के लिए बेस्ट

    यह देश ट्रैकिंग के लिए बढ़िया है। इसके अलावा आप यहां पैरा ग्लाइडिंग, झील में बोटिंग एन्जॉय कर सकते हैं।

एवेरेज खर्च

    यहां रहने और खाने के लिए एक दिन में आपको करीब 1500 रुपये से 2000 रुपये खर्च करने होंगे।

सर्वाजनिक वाहन करें यूज

    प्राइवेट वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करें इससे भी आपके काफी पैसे बचेंगे।

थाईलैंड

    प्राकृतिक खूबसूरती और आधुनिक बिल्डिंग का समावेश आपको थाईलैंड में देखने को मिल सकता है।

ये करें एन्जॉय

    थाईलैंड में आप लोकल और फ्लोटिंग मार्केट टूर, हेल्थ टूरिज्म और वाटर स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते हैं।

प्रतिदिन का खर्चा

    थाईलैंड में रहने के लिए प्रति दिन आपको 15000 रुपये खर्च करने होंगे। आप यहां सोलो ट्रिप भी एन्जॉय कर सकती हैं।

भूटान

    हिमालय की पहाड़ियों के बीच बसा ये देश बेहद सुंदर और साफ-सुथरा है। यहां बौद्ध मठ,पारंपरिक वास्तुकला बेहद खूबसूरत है।

भूटान में ठहरने का खर्च

    यहां एक दिन ठहरने के लिए आपको 1500 से 2000 रुपये तक खर्च करने होंगे। यहां आप फुएंत्शोलिंग, थिम्पू, हा वैली और दोचुला दर्रा घूम सकती हैं।

वियतनाम

    यह देश दक्षिण पूर्व एशिया में बसा बेहद खूबसूरत महाद्वीप है। भारत से आप यहां बजट में ट्रेवल कर सकते हैं।

वियतनाम में रहने का खर्च

    यहां 1 दिन ठहरने के लिए आपको 2000 से 2500 रुपये तक खर्च करने होंगे। यहां आप बोटिंग और क्रूज एन्जॉय कर सकते हैं।

वियतनाम में कहां घूमें?

    यहां आप हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और मेकॉन्ग डेल्टा जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें